Ambala News : परिचालक सुरेंद्र सिंह चहल की सूझबूझ से बच्ची अपने माता-पिता के पास पहुंची

0
428
Ambala News : परिचालक सुरेंद्र सिंह चहल की सूझबूझ से बच्ची अपने माता-पिता के पास पहुंची
Ambala News : परिचालक सुरेंद्र सिंह चहल की सूझबूझ से बच्ची अपने माता-पिता के पास पहुंची

Ambala News | अंबाला । शनिवार परिचालक सुरेन्द्र सिंह चहल न. 173 गाड़ी न. एच.आर. 56 जी.वी. 3222 सब डिप्पो नरवाना जीन्द ने फोन के माध्यम से थाना महिला अम्बाला शहर सुचना दी कि उनकी बस में एक बच्ची जो स्कूल ड्रेस में मौजूद है। वह बच्ची अपना पता व कुछ भी बताने में असमर्थ है। जिसके बाद महिला पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ ले गई।

जिसके बाद बच्ची से उसके परिवार के बारे में पूछा गया तो उसने अपना एडरेस बता दिया। बच्ची डेराबस्सी पंजाब की रहने वाली है। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता को बुलाया गया और बच्ची उनके हवाले की गई। परिवहन विभाग हरियाणा में तैनात परिचालक सुरेन्द्र सिंह चहल न. 173 गाडी न. एच.आर. 56 जी.वी. 3222 सब डिप्पो नरवाना जींद में तैनात अपनी डयूटी को ईमानदारी के साथ निभाते हुए व थाना महिला अम्बाला शहर द्वारा तुंरत कार्रवाई करते हुए नाबालिक बच्ची को उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया।

Barara News : गवर्नमेंट मॉडल स्कूल बराड़ा में स्टैम मेला-2025 आयोजित