Ambala News : 10000 का इनामी नशीली दवाइयों का सप्लायर चढ़ा हरियाणा नारकोटिक्स के हत्थे

0
108
Ambala News : 10000 का इनामी नशीली दवाइयों का सप्लायर चढ़ा हरियाणा नारकोटिक्स के हत्थे
आरोपी टीम के गिरफ्त में।

Ambala News | अंबाला। अम्बाला हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक नितिका गहलौत आईपीएस व पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देश पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए फरार आरोपी जो 21 फरवरी 2023 को थाना शहजादपुर के एरिया से 1728 नशीले कैप्सूल बरामदगी मामले में संलिप्त था को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की थी।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह एवं इन्चार्ज यूनिट अंबाला सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बतलाया कि दिनांक 21.02.2023 को उप निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नशा गस्त पड़ताल के सम्बन्ध में टी पॉइंट नारायणगढ़ मोड़, कस्बा शहजादपुर पर मौजुद थे कि मुखबरी के आधार पर दीपक कुमार व मोनू को 1728 नशीले कैप्सूल राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी में तलाशी लेने पर बरामद हुए थे, जिसके संबंध में थाना शहजादपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशीले कैप्सूल अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार वासी हाल किराएदार शहजादपुर जो मेन सप्लायर है, वह शहजादपुर में हमारे को देकर गया था। उसके बाद दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर उन्हें अम्बाला जेल भेज दिया गया था। जिसके संबंध में लगभग 17 महीने बाद आज मुख्य नशा सप्लायर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार वासी हाल किराएदार शहजादपुर को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ के दौरान इससे आगे का भी मेन तस्कर का पता लगाया जाएगा।

सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यूनिट अम्बाला ने आमजन से अपील करते हुए कहां की अगर आपको कहीं पर भी किसी भी प्रकार का नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दें ताकि सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके । सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए : Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का किया सफल इलाज

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी