Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

0
131
Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
विजेताओं को सम्मानित करते डॉ. समिधा शर्मा।

Ambala News | अंबाला। जिला आयुर्वेद अधिकारी अंबाला डॉ शशिकांत शर्मा के दिशा निर्देशन में गांव बाड़ा में आज डॉ समिधा शर्मा एमडी आयुर्वेद, इंचार्ज की अध्यक्षता में आरोग्य मंदिर की ओर से वैक्टर बोर्न डिसीज यानी मच्छरों से होने वाली बीमारी मलेरिया के बारे में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

इसके बाद मेडिकल कैम्प में 42 बच्चों को नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की गई व सभी ने आयुष विभाग अंबाला व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इस पहल का स्वागत किया। सरपंच अमरजीत व प्रतिनिधि जगत गुरमीत ने डॉ समिधा शर्मा व स्टाफ की सराहना की।

इस अवसर पर उनके साथ योगा सहायक दपिन्द्र जीत कौर, योगा इंस्ट्रक्टर सोनिया शर्मा व पार्टिम सनी साथ रहे। डॉ समिधा ने यह भी बताया कि उनके सेंटर की और से रोज तीन योगा सेशन ग्राम बाड़ा में लगाये जा रहे हैं।  इस मौके पर डिस्पेंसर नसीब सिंह,  स्कूल के टीचर्स जसवंत कौर, हरविंदर पाल कौर, मंजुला रानी व अशोक कुमार  मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंटर हाउस इंग्लिश प्ले प्रतियोगिता में करेज हाउस रहा प्रथम

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूजा होलसेल कॉम्पलेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : गांधी मैमोरियल नेशनल कॉलेज में नए सत्र के उपलक्ष्य में हुआ हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भाविप गीता गोपाल शाखा ने किया पौधरोपण