Ambala News : Adesh Medical College & Hospital में पीडियाट्रिक सर्जन के रूप सेवाएं देंगे डा. सचिन कपूर

0
123
Ambala News : Adesh Medical College & Hospital में पीडियाट्रिक सर्जन के रूप सेवाएं देंगे डा. सचिन कपूर
पीडियाट्रिक सर्जरी के बारे में जानकारी देते डा. सचिन कपूर।

Ambala News | Adesh Medical College & Hospital | अंबाला । मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कालेज व अस्पताल में डा. सचिन कुमार ने पीडियाट्रिक सर्जन के रूप में पदभार संभाल लिया है। पीडियाट्रिक सर्जन डा. सचिन कपूर इससे पूर्व बहुत से अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

डा. सचिन कपूर ने बताया कि आदेश के पीडियाट्रिक विभाग में बच्चों में जन्मजात विकृति के अतिरिक्त पेशाब, आंत, अपेंडिक्स की सर्जरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कईं बार गर्भ से ही बच्चों को कुछ बीमारियां होती है और ऐसी स्थिती में नवजात को आप्रेशन की जरूरत होती है और आदेश में इस तरह की सर्जरी भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कईं बार बच्चों के मलद्वार आदि की समस्या रहती है और इसकी सर्जरी भी आदेश में की जा रही है। डा. सचिन कपूर ने कहा कि बच्चों से सम्बंधित हर तरह की बीमारी के उपचार के साथ-साथ हर तरह की सर्जरी आदेश में की जा रही है लेकिन सबसे अनमोल वक्त होता है |

लोग यहां-वहां भटक कर रोग को बढ़ाने का काम करते है इसलिए वह यही अपील करते हैं अगर किसी स्थिती में किसी बच्चे को आप्रेशन की आवश्यकता है तो उसे लेट न करे बल्कि जल्द उपचार ले ताकि बच्चे को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के उपचार व सर्जरी के लिए आदेश का पीडियाट्रिक विभाग अत्याधुनिक मशीनों व सुविधाओं से व्यवस्थित है और इसीलिए लोगों को यहां के अनुभवी चिकित्सकों का लाभ लेना चाहिए।

Ambala News : मेयर उपचुनाव के लिए शैलजा सचदेवा ने भरा नामांकन