Ambala News : प्रतिस्पर्धा के इस युग में एमएससी गणित एक बेहतरीन विकल्प : डॉ. रोहित दत्त

0
123
Ambala News : प्रतिस्पर्धा के इस युग में एमएससी गणित एक बेहतरीन विकल्प : डॉ. रोहित दत्त
डॉ. रोहित दत्त।

Ambala News | अंबाला। जीएमएन कॉलेज अंबाला छावनी में एमएससी गणित में दाखिले की प्रक्रिया पूरे जोरों शोरों से चल रही है। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जी एम एन कॉलेज में एम एस सी गणित का कोर्स पिछले 19 सालों से सफलतापूर्वक चलायमान है। यहां से पढ़ कर निकले विद्यार्थी आज सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। यही नहीं अधिकतर विद्यार्थी तो सरकारी संस्थाओं में उच्च पदों पर आसीन हैं।

गौरतलब है कि उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से एम एस सी गणित में दाखिले के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा कर 30 जुलाई कर दी गई थी और संभावित रूप से 1 अगस्त को दाखिले की पहली सूची जारी हो जाएगी। जो भी विद्यार्थी जीएमएन कॉलेज के गणित विषय में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वे सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक गणित विभाग में आ कर संपर्क कर सकते हैं।

यदि किसी ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं भी करवाया है वह विद्यार्थी भी ओपन काउंसलिंग से शामिल हो यहां से शिक्षा प्राप्त करने का लाभ उठा सकता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एम एस सी गणित के विद्यार्थियों के लिए विभागीय पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध है जहां से वे वर्ष भर के लिए विषय संबंधी पुस्तकें नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

यही नहीं गणित विषय में प्रयोग होने वाली कंप्यूटर की भाषा सी++ एवं मेटलैब को सीखने के लिए विशेष प्रकार की लैब की सुविधा भी उपलब्ध है। होनहार विद्यार्थियों को समय समय पर छात्रवृति भी दी जाती है। अन्य शिक्षण संस्थानों की तुलना में उचित एवं कम फीस में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर गणित के क्षेत्र में अपना सपना साकार करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है और उन्हें इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आम आदमी पार्टी ने वरिंदर कपूर को लीगल सेल हरियाणा का ज्वॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिले में जो भी विकास कार्य एवं परियोजनाएं चल रही हैं उन्हें भी तेजी से करवाने का काम किया जाएगा : डीसी पार्थ गुप्ता