Ambala news : डॉ. राजीव सपरा को मिला साल के सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य का अवार्ड

0
25
ambala news

Ambala news : अंबाला। नई दिल्ली के रैडिशन ब्लू होटल मे ग्लोबल इम्पायर इवेंट्स एंड बिजनेशन टीवी की तरफ से लीडरशिप आॅफ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम  अलग अलग क्षेत्रो मे अपनी बेहतरीन सेवाए देने वाली लोगो को सम्मानित करने के लिए अवार्ड देने हेतु रखा गया था। कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के तौर पर कोमोरोस संघ के विदेश मंत्री के सलाहकार मित् के एल गंजु , लिबरलैंड गणराज्य के राष्ट्रपति मि विट जैड़लिका,व अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथियो ने कार्यक्रम मे शिरकत की । कार्यक्रम मे अंबाला शहर के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रधानाचार्य ड़ा राजीव सपरा को वर्ष 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य अवार्ड से नवाजा गया । ड़ा सपरा को यह अवार्ड मशहूर विश्वविख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल व मुख्यातिथियो मे प्रदान किया । ड़ा राजीव सपरा ने इसके लिए संस्था का आभार जताया और धन्यवाद किया ।

इससे पहले भी ड़ा राजीव सपरा को कई संस्थाओ की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य अवार्ड मिल चुका है । ड़ा राजीव सपरा के प्रयासो से संस्थान को उत्तरी भारत के नौ राज्यो ने सर्वश्रेष्ठ संस्थान का अवार्ड एनआईटीटीआर की तरफ से मिल चुका है । संस्थान के इलेक्ट्रोनिकस विभाग को एनबीए दिल्ली द्वारा मान्यता मिलना भी ड़ा राजीव सपरा की मेहनत का ही नतीजा है । ड़ा राजीव सपरा के नेतृत्व मे हर साल संस्थान मे सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमो जैसे रक्तदान शिविर , पुर्व छात्र मिलन समारोह , विद्यार्थियो का स्वास्थ्य जांच शिविर , पौधारोपण अभियान , गरीब विद्यार्थियो को आर्थिक सहायता देना आदि शामिल है । डॉ. राजीव सपरा हरियाणा राज्य के छात्रो को मिलने वाली छात्रवृति के नोडल अधिकारी भी है उनके  प्रयासो से बहुत जरूरतमंदो छात्र छात्राओ को छात्रवृति मिली है अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद व तकनीकी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी की तरफ से ड़ा सपरा को इसके लिए प्रशंसा पत्र मिल चुके है ।