Ambala News | अंबाला। अंबाला म्यूजिकल क्लब द्वारा लगातार 9वीं बार सदाबहार गीतों से सजी सुरमई शाम “एक शाम रफी के नाम” का आयोजन किया जा रहा है। क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संगीत जगत के अमर सितारे मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर अम्बाला म्यूजिकल क्लब द्वारा 31 जुलाई दिन बुधवार को अंबाला छावनी के सेंट्रल फिनिक्स क्लब के सामने जिया वाटिका में सुरों से सजी शाम का आयोजन शाम 5:00 बजे किया जाएगा।

जिसमें सदाबहार गीतों के माध्यम से महान गायक मोहम्मद रफी को याद किया जाएगा एवम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। अम्बाला म्यूजिकल क्लब के बेहतरीन गायक जिनकी गायकी के चर्चे हर जगह हैं, वे सभी गायक इस कार्यक्रम में अपनी सुरमई प्रस्तुति देंगे। यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि इस कार्यक्रम में राहुल आनंद शर्मा सी ई ओ कैंटोनमेंट बोर्ड बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और साथ ही जाने माने समाजसेवी इंजीनियर बलबीर सिंह, योग फेडेरेशन के प्रधान राजिंदर विज, फरुखा खालसा स्कूल के प्रिंसिपल के पी सिंह एवं समाजसेवी परमजीत सिंह बत्रा कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रह कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।

मशहूर म्यूजिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण राठी के 10 साल से छोटे 17 शागिर्द तबले पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रंगारंग बनाएंगे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य अंबालावासियों के दिलों में अमर गायकों के गाए हुए सदाबहार गीतों को जिन्दा रखना है। 31 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी संगीत प्रेमियों का नि:शुल्क स्वागत है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला के नवनियुक्त डीसी पार्थ गुप्ता ने संभाला कार्यभार