Ambala News | अंबाला। संगीत प्रेमियों के लिए बड़े ही हर्ष एवम गर्व का विषय है कि अम्बाला म्यूजिकल क्लब द्वारा लगातार 9वीं बार सदाबहार गीतों से सजी सुरमई शाम “एक शाम रफी के नाम” का आयोजन किया जा रहा है। क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माह की 31 तारीख दिन बुधवार को भारतीय संगीत जगत के अमर सितारे मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर अम्बाला म्यूजिकल क्लब द्वारा अंबाला छावनी के सेंट्रल फिनिक्स क्लब के सामने जिया वाटिका में सुरों से सजी शाम का आयोजन शाम 5:00 बजे किया जाएगा।
जिसमें सदाबहार गीतों के माध्यम से महान गायक मोहम्मद रफी को याद किया जाएगा एवम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। अम्बाला एवम आस पास के क्षेत्रों के बेहतरीन गायक जिनकी गायकी का लोहा पूरे उत्तर भारत में माना जाता है, वे सभी गायक इस कार्यक्रम में अपनी सुरमई प्रस्तुति देंगे।
इस तरह के कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। आगे जानकारी देते हुए डॉ नवीन गुलाटी ने बताया कि मोहम्मद रफी का जन्म सन 1924 में हुआ था। इस वर्ष दिसम्बर माह में रफी साहब की 100वीं जयंती पर भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। क्लब के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अम्बाला म्यूजिकल क्लब पिछले 13 वर्षों से लगातार संगीत, नृत्य एवम गायन के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाता आया है और इसी के अंतर्गत न जाने अब तक कितने ही होनहार और प्रतिभावान युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए नि:शुल्क मंच प्रदान करता आया है।
क्लब के लिए यह गर्व का विषय है कि क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने वाले युवा आज कला के क्षेत्र में बहुत बड़े मुकाम तक पहुंच गए हैं। अब तक क्लब द्वारा 8 बार “एक शाम रफी के नाम”, “फिर वही शाम”, “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में”, “किशोर नाइट”, “आनंद बक्शी नाइट”, “संगम- गायन एवम नृत्य का” आदि जैसे कई कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा चुका है।
क्लब सेक्रेटरी दीपिका मल्होत्रा ने कहा कि आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में संगीत ही ऐसा माध्यम है जो हर इंसान की रूह को सुकून देता है। क्लब के वाइस प्रेसिडेंट संजीव भूटानी ने कहा कि भारतीय संगीत को लोगों के दिलों में जिदा रखने का काम अंबाला का एक मात्र क्लब अंबाला म्यूजिकल क्लब पिछले 13 वर्षों से करता आया है और आगे भी करता रहेगा। 31 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी संगीत प्रेमियों का स्वागत है।
यह भी पढ़ें : Ambala News : 30 सितंबर तक संपत्ति कर जमा करने पर ब्याज माफी का मिलेगा लाभ: अदिती
यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर निगम कार्यालय में प्रधान शंकर पाम्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक
यह भी पढ़ें : Ambala News : डीईईओ सुधीर कालड़ा ने दो स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने चिन्हित अपराध, एससी-एसटी एक्ट व एक्वीटल केसों के बारे में अधिकारियों की ली बैठक
यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में शिक्षा सप्ताह का भव्य शुभारंभ
यह भी पढ़ें : Ambala News : हरमिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड
यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय मजदूर संघ दिवस मनाया, कई मुद्दों पर हुई चर्चा