Ambala News | अंबाला। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले हर प्रार्थी की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करें।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विशेष रूप से आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु समाधान शिविरों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य को बड़े ही गंभीरता से ले और तत्परता से लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
बतां दे की उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जिला स्तर एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उप मंडल स्तर पर उपमंडल अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करवाते हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया ।
समाधान शिविर में कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया
इस दौरान जिला स्तर पर समाधान शिविर में कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, डीएसपी रजत गुलिया, एक्सईएन नगर निगम एलसी चौहान, एक्सईएन पब्लिक हैल्थ के साथ-साथ सम्बधिंत विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।
पेंशन लगने की सूचना मिलते ही प्रार्थी ने तह दिल से किया जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री का धन्यवाद
अम्बाला शहर के वार्ड नम्बर 2 के निवासी अमरजीत सिंह को प्रशासन की तरफ से दूरभाष के माध्यम से जब उन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता लगने की सूचना दी गई तो प्रार्थी यह सुनकर बहुत खुश हुआ और साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन का तह दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। बता दें कि प्रार्थी अमरजीत सिंह गत दिनों पहले समाधान शिविर में अपनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता लगवाने को लेकर शिविर में पहुंचा था। जिससे पेंशन लगने उपरांत क्रिड विभाग की कर्मचारी द्वारा उन्हें सूचना दी गई।
Ambala News : मांगों के संबंध में सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन