Ambala News : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0
109

Ambala News | अंबाला। जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा. बी.आर. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना वित्त वर्ष 2024-25 के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 01 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक यह आवेदन आॅनलाईन भरे जा सकते हैं, जिसमें अनुसूचित, टपरीवास एवं घुमन्तु जाति के 10वीं कक्षा, 12वीं कक्षा और स्नातक कक्षा के छात्र व छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा पिछड़े वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राएं केवल 10वीं कक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रवृति प्राप्त करने के लिये 10 कक्षा पास अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के छात्र/छात्राएं जो ग्रामीण क्षेत्र से हैं, उनके 60 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के छात्र/छात्राओं के लिये 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए। पिछड़े वर्ग-बी व सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राएं जो ग्रामीण क्षेत्र से हैं, उनके 75 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के छात्र/छात्राओं के लिये 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए।

उन्होंने बताया कि 12वीं के अनुसूचित जाति के ग्रामीण छात्रों के 70 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के छात्रों के 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए। इसी प्रकार स्नातक के अनुसूचित जाति के ग्रामीण छात्रों के 60 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के छात्रों के 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये मूल दस्तावेज स्कैन करके सरल अंत्योदय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, जिसमें आवेदक की फोटो, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक कॉपी, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 4 लाख से कम हो), वर्तमान कक्षा का पहचान पत्र तथा मार्कशीट शामिल है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्नैचिंग के दौरान गंभीर चोट लगने से हुई मौत के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, सोने की बालियां व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशा तस्करों पर कसी जा रही नकेल : एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल के छात्रों ने खेलो निसा बैडमिंटन में दिखाया दम