Ambala News : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ सफल समापन

0
5
Ambala News : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ सफल समापन
Ambala News : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ सफल समापन
  • युवा महोत्सव का मंच युवाओं को दे रहा एक नई उड़ान : नगराधीश पूजा कुमारी
  • नगराधीश ने अपने जीवन का अनुभव सांझा कर बच्चों को दी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा
  • युवा पीढ़ी शिक्षा के अलावा सांस्कृतिक कला, गतिविधियों व खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओ मे बढ़-चढ़ करें भागीदारी
  • शिक्षक व अभिभावक बच्चों मे छिपी प्रतिभाओं को तराशने में करे अहम भूमिका अदा।
  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मिला राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जाने का अवसर

Ambala News | अंबाला। नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का मंच युवाओं को अपनी प्रतिभाओं के दम पर एक नई उड़ान भरने का अवसर देने के साथ उन्हें जीवन मे मजबूती से आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कला एवं गतिविधियों और खेल-कूद जैसी प्रतियोगिताओं मे बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन का अनुभव सांझा कर बच्चों को जीवन में मेहनत और लग्न के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक व अभिभावक बच्चों मे छीपी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर अहम भूमिका अदा करें।

नगराधीश पूजा कुमारी शुक्रवार को पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 के कार्यक्रम मे युवाओं को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उनका यहा पंहुचने पर राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया गया।

इस दौरान नगराधीश ने प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुतिओं की झलक की खूब सराहना की। इसके उपरांत उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए और उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग अवश्य लेना चाहिए

उन्होंने बताया कि युवा मामले, कौशल विभाग हरियाणा व नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2024 का विधिवत समापन्न किया गया जिसमें जिला के युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभाओं के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चुने गए है।

उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों मे भाग लेना चाहिए और इसमें शिक्षकों व अभिभावकों को बच्चों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि युवा को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए और खेल-कूद में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसको पाने के लिए कडे प्रयास करने चाहिए और तब तक प्रयास करते रहना चाहिए जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। इस मौके पर बाजवा स्टेट निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन हरियाणा गुरमेल सिंह, तेजिन्द्र वालिया, आशीमा के प्रैजिडैंट विक्रम चौधरी, जनरल सैके्रटरी गौरव सोनी व सोहन लाल, विजयपाल के साथ अन्य वशिष्ठ अतिथिगण व निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए

प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में आज दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को नगराधीश पूजा कुमारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

  • उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस प्रतियोगिता में ग्रुप फोल्क डांस प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर, द्वितीय राजकीय संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सरसेहड़ी व तृतीय स्थान पर मूलचंद राजकीय आईटीआई अम्बाला कैंट व सांत्वना पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय को दिया गया।
  • सोलो फोल्क डांस में प्रथम राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सरसेहड़ी की श्रद्धा, द्वितीय राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी की पायल कुमारी, तृतीय राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर की सरयु व सांत्वना पुरस्कार मूलचंद राजकीय आईटीआई अम्बाला छावनी की अंजली को दिया गया।
  • इसी प्रकार नॉन कॉम्पटेटिव ग्रुप आरकैस्ट्रा में प्रथम एसडी विद्या स्कूल, खोडिया प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर, नृत्य में तृतीय स्थान एसडी विद्या स्कूल और रागणी में सांत्वना पुरस्कार राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर को मिला।
  • ऐसे ही नॉन कॉम्पटेटिव सोलो में राजकीय आईटीआई के वंश को प्रथम पुरस्कार व सिमरनजीत कौर को द्वितीय पुरस्कार व लवप्रीत सिंह को तृतीय पुरस्का देकर सम्मानित किया गया।
  • ग्रुप साईंस फेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप एक राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर, द्वितीय स्थान ग्रुप 7 के राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी व तृतीय स्थान पर ग्रुप 8 सोहन लाल डीएवी कालेज को दिया गया।
  • साईंस फेयर सोलो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी की कशिश, द्वितीय स्थान राजकीय आईटीआई की सुखचैन को, तृतीय स्थान राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी की भावना को दिया गया।
  • पोयट्री राईटिंग प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर की कर्णप्रीत, द्वितीय स्थान एमडीएसडी कालेज अम्बाला शहर की संस्कृति व ओपन एंट्री से सुनैना गुप्ता, तृतीय स्थान राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी की श्रुति व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सरसेहडी की लिजा को दिया गया।
  • स्टोरी राईटिंग में प्रथम राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर की संजना धीमान, द्वितीय स्थान पर सोहन लाल डीएवी कालेज की अनु शर्मा व निशा शर्मा राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी, तृतीय स्थान पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की वंदना को दिया गया।
  • जिला युवा महोत्सव के अंतिम दिवस पर ग्रुप फोल्क सोंग में प्रथम स्थान राजकीय आईटीआई बराडा की डिम्पल को, द्वितीय स्थान राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर से सरयु को, तृतीय स्थान पर राजकीय संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलबेडा की खुशी को व सांत्वना राजकीय आईटीआई नोहनी की रीतिका व टीम को दिया गया।
  • सोलो फोल्क सोंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर का सचिन व मूलचंद राजकीय आईटीआई की सलोनी, द्वितीय स्थान पर राजकीय पीजी कालेज अम्बाला शहर की शालीनी व राजकीय स्कूल रामपुर सरसेहडी की डिम्पल, तृतीय स्थान पर सोहन लाल डीएवी कालेज के हिम्मत सिंह व सांत्वना पुरस्कार राजकीय आईटीआई बराड़ा के संजीव को दिया गया।
  • डैैक्लमेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर की आरती, द्वितीय पीकेआर जैन सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर की राधिका चावला व राजकीय पीजी कालेज छावनी की खुशी गर्ग, तृतीय राजकीय पीजी कालेज अम्बाला कैंट की कशिश व सोहन लाल डीएवी कालेज से अभिषेक शर्मा को दिया गया।
  • फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओपन एंट्री से सुमित, द्वितीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल रामपुर सरसेहडी के तुशांत, तृतीय स्थान राजकीय आईटीआई अम्बाला शहर के साहिल ने प्राप्त किया।
  • पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओपन एंट्री से जतिन धीमान, द्वितीय स्थान एसए जैन अम्बाला शहर के मित्तल गुप्ता व तृतीय स्थान राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी के दीपांशु को दिया गया।

Mullana News : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मेडिकल कॉलेज मुलाना का अवलोकन किया