Ambala News: अंबाला। निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकुला के आदेशानुसार जिला शिक्षा विभाग अम्बाला द्वारा दिनांक- 25/10/24 को सुबह 9 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, अम्बाला शहर में जिला स्तरीय साइकिल मेले का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सुधीर कुमार कालडा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अम्बाला ने बताया कि कक्षा छठी के अनुसूचित जाति के उन विद्यार्थियों को जिनके अपने गाँव / वार्ड में कक्षा छटी तक का विद्यालय नहीं है तथा उन्हें अपने गाँव/कस्बे से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके विद्यालय जाना पड़ता है, ऐसे विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत मुफ्त साइकिल उपलब्ध करवाई जानी है।
निदेशालय के निदेर्शानुसार केवल परिवार पहचान पत्र से लिंक पात्र विद्यार्थियों को ही स्कीम का लाभ दिया जाना है तथा पात्र विद्यार्थियों द्वारा निशुल्क साइकिल योजना एवं विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना दोनों योजनाओं में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा ।
साइकिल खरीद के लिया विभाग द्वारा बच्चों के खाते में 20 इंची साइकिल के लिए 2800 रुपये 22 इंची साइकिल के लिए 3000 रुपए की प्रतिपूर्ति राशी भी डाली जाएगी ।
उन्होंने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिला अम्बाला के साइकिल बेचने वाले दुकानदार, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर व निमार्ता इत्यादि उक्त तिथि को आयोजित होने वाले मेले में अपने-2 साइकिल के माडल संबंधित विद्यालय में प्रदर्शित करे जिन पर बड़े-बड़े अक्षरों में रेट का उल्लेख होगा।
विक्रेता/फर्म द्वारा तय समय सीमा में बच्चो दवारा पसंद की गई साइकिल उनके विद्यालय में उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके लिए सभी इच्छुक साइकिल बेचने वाले दुकानदार डीलर डिस्ट्रीब्यूटर व निमार्ता इत्यादि को दिनांक- 25/10/24 को साइकिल सैंपल सहित प्रदर्शनी लगाने हेतू राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन अम्बाला शहर में आमंत्रित किया जाता है
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय दवारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियो के माध्यम से विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गये है।