Ambala News : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश ने किया पौधरोपण

0
129
Ambala News : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश ने किया पौधरोपण
पौधारोपण करते डीईओ।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को पौधा वितरित कर वन महोत्सव एवं अपने आसपास के वातावरण को हरा भरा बनने का संदेश दिया गया ।हरियाणा उदय कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इको क्लब के जिला नोडल आॅफिसर अरविंद सैनी भी उपस्थित रहे ।इसके अतिरिक्त गांव के सरपंच कुमारी मनीषा, एसएमसी प्रधान सुमन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर आम जन को पौधारोपण का संदेश दिया । मानवता के लिए चिंता बनी पर्यावरण प्रदूषण को समाप्त कर पौधारोपण करके अपनी जिम्मेदारी जन्मदिन ,विवाह व त्योहार आदि अवसर पर पूरी करेंगे ।विद्यालय प्रधानाचार्या मनजीत कौर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए ग्रामीण अंचल में ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और वातावरण को हरा भरा कर बनाने का आह्वान किया ।उन्होंने पूरे मन से इस कार्यक्रम में पूर्ण भागीदारी एवं निष्ठा को अपनाने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : तनेजा पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने ब्लॉक गेम्स में लहराया परचम