Ambala News: जीएमएन कॉलेज में “कॉलेज टू कॉर्पोरेट” विषय पर चर्चा का आयोजन

0
128
Ambala News: जीएमएन कॉलेज में "कॉलेज टू कॉर्पोरेट" विषय पर चर्चा का आयोजन
उपस्थिति को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला । गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के सी आर सी यूनिट द्वारा कॉलेज के कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग के सहयोग से “कॉलेज टू कॉरपोरेट” विषय पर चर्चा का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में हुआ। इस चर्चा में स्कूल आॅफ बिजनेस यू पी ई एस, देहरादून के सहायक निदेशक सुमित और सहायक प्रोफेसर निखिल कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने बताया कि हमारा कॉलेज टू कॉपोर्रेट प्रशिक्षण उद्योग-तैयार कौशल के निर्माण के लिए एक पावर हाउस के रूप में खड़ा है। यह पहल छात्रों को उद्योग की मांगों से अवगत कराकर उन्हें विशिष्ट रूप से तैयार करती है, जिससे कॉलेज से कॉपोर्रेट जीवन में उनका संक्रमण आसान हो जाता है।

कॉर्पोरेट कार्यस्थल की दो विपरीत दुनियाओं के बीच बहुत बड़ा अंतर – प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त

मुख्य वक्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि कॉलेज की कक्षा और कॉपोर्रेट कार्यस्थल की दो विपरीत दुनियाओं के बीच बहुत बड़ा अंतर है। एक से दूसरे में संक्रमण अधिकांश छात्रों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो सकता है। यह वही चरण भी होता है जहाँ अधिकांश छात्र गलत हो जाते हैं, वे परिदृश्य में परिवर्तन और दो दुनियाओं के नियमों में अंतर को समझने में असमर्थ होते हैं।

इस अंतर को बेहतर ढंग से समझने और अपने नए कार्यस्थल में अधिक प्रभावी ढंग से प्रदर्शन करने के लिए हमने नीचे उन प्रमुख परिवर्तनों की एक सूची संकलित की है जो आप कॉलेज से कॉपोर्रेट जीवन में अपने संक्रमण में अनुभव करेंगे।

उनका पालन करने से आपको अपने जीवन के इन दो चरणों के बीच अपने संक्रमण को आसान बनाने में मदद मिलेगी। मुख्य वक्ता ने सॉफ्ट स्किल, कार्य संतुलन एवं कम्युनिकेशन स्किल्स यानि कि अपनी बात को दूसरों के सामने प्रभावी ढंग से रखने का कौशल, इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में सी आर सी यूनिट की संयोजिका डॉ भारती सुजान एवं कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो श्याम रहेजा और डीन डॉ प्रबलीन कौर ने मुख्य वक्ता का कार्यक्रम में आने के लिए एवं सभी विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। चर्चा के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने मुख्य वक्ता से विषय से संबंधित प्रश्न पूछे एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त किए।

Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम रिदम ने फ्रेगरेंस ऑफ लव पॉटलक पार्टी का किया आयोजन