Ambala News : अलग-अलग गतिविधियों में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, हरियाणा कमेटी ने किया सम्मानित

0
104
Students showed talent in different activities, Haryana Committee honored them
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

(Ambala News)अंबाला। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पिम गुरमत समागम गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार महेश नगर अंबाला कैंट में करवाया गया। इस समागम में बच्चों ने शिरकत कर अपनी अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया। समागम के दौरान करवाई गई अलग-अलग गतिविधियों ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा को इस कदर पेश किया कि समागम में मौजूद संगत एवं गणमान्यजन पूरी तरह से मंत्रमुगध हो गए।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि बच्चों को गुरबाणी से जुड़ना चाहिए

इस दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह सहगल, कार्यकारिणी समिति सदस्य टीपी सिंह, जसबीर सिंह (जस्सी), गुरविंदर सिंह, मनविंदर सिंह, ओंकार सिंह, बलबीर सिंह, गुरजिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, रमनजीत सिंह, तरणदीप सिंह व उनमिंदर सिंह समेत संगत मौजूद रही। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि बच्चों को गुरबाणी से जुड़ना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को संथ्या भी लेनी चाहिए, ताकि उनके गुरमत ज्ञान में इजाफा हो सकें।

बच्चों द्वारा श्री आनंद साहिब का पाठ एवं अरदास स्वयं करने से गद्गद वरिष्ठ उपप्रधान ने कहा कि बच्चों कौम व देश का भविष्य है, इसलिए अभिभावकों को इसके प्रति सजग रहकर बच्चों को गुरमत ज्ञान जरुर देना चाहिए। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाए गए इस समागम को सराहनीय कदम ठहराते हुए 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को गुरुद्वारा लखनौर साहिब पातशाही दसवीं में माता गुजर कौर जी का 400 साला जन्म शताबदी मनाई जाएगी।

इस समागम में अलग-अलग स्थानों से भारी गिनती में संगत शिकरत करेगी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की कार्यकारिणी समिति मैंबर टीपी सिंह ने बच्चों को गतका सीखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सिख मार्शल आर्ट गुरु साहिबान की दी हुई अनमोल सौगात है। सिख मार्शल आर्ट (गतका) सीखने की ललक हर सिख बच्चें में होनी चाहिए। इससे न केवल अपनी धरोहर सुरक्षित हो सकेगी, बल्कि यह आत्मरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग एवं हालातों के मद्देनजर छात्राओं को यह गुर जरुर सीखना चाहिए, ताकि वें शरारती तत्वों से स्वयं को बचा सकें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विदया स्कूल में दीवान रघुनाथ सहाय मेमोरियल स्पोर्ट्स लीग वार्षिक खेल उत्सव-2024