(Ambala News) अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार राधा कृष्ण बाल आश्रम में आश्रित बालक पुच्चू को प्रदेश सरकार की हरिहर योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत बालक पुच्चू को आफटर केयर योजना के तहत 4 हजार रूपए मासिक लाभ दिया जाएगा।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में हरिहर (होमलेस आबेन्डेन्ट एण्ड सर्रन्डर्ड चिलड्रन रिहैबलिटेशन इनिशयेटिव हरियाणा) योजना की डीएसी बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। इससे पहले डीसीपीओ ममता ने डीएसी के एजेन्डे पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नारायणगढ़ राधा कृष्ण बाल आश्रम के बालक पुच्चू को सरकार की हरिहर योजना का लाभ देने बारे विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस आश्रम में आश्रित बालक पुच्चू जोकि परित्याकत श्रेणी से सम्बधित हैं

उपायुक्त ने कहा कि अम्बाला जिले में 4 चाईलड केयर संस्था कार्य कर रहें हैं। इनमें से एक संस्थान राधा कृष्ण बाल आश्रम नारायणगढ़ में स्थित हैं। उन्होंने कहा कि इस आश्रम में आश्रित बालक पुच्चू जोकि परित्याकत श्रेणी से सम्बधित हैं। इस बालक को हरिहर योजना का लाभ देने के लिए नियमानुसार बालक पुच्चू वर्तमान में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हैं, यह बालक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

यह बालक 75 प्रतिशत मैंटल रिटायर्ड है और 7वीं कक्षा की पढाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय रायपुर वीरान खण्ड नारायणगढ़ में कर रहा हैं। इस योजना के तहत बालक को 4 हजार रूपए मासिक का लाभ दिया जाएगा, एक मुश्त ब्याज मुक्त राशि विवाह के समय आवेदक को प्राप्त होगी, योग्यता के आधार पर ग्रूप सी व डी में सरकारी नौकरी में विशेष आरक्षण की सुविधा हैं। इसके साथ ही बालक को निशुल्क तकनीकी शिक्षा आवासिक सुविधा के साथ दी जा सकती हैं। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, उप अधीक्षक पुलिस विजय कुमार, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, डीसीपीओ ममता रानी, सीडब्ल्यूसी सदस्य खुशपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा, जांच कत्र्ता (डीएसडब्ल्यूओ) अवतार सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अलग-अलग गतिविधियों में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, हरियाणा कमेटी ने किया सम्मानित