Ambala News: अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल अम्बाला शहर में बनाए गए मतगणना केन्द्र में सबसे पहले पोस्टल बैलेट से अपना वोट डाला। इस मतगणना केन्द्र में 90 विधानसभाओं से डयूटी पर तैनात लगभग 1211 अधिकारी व कर्मचारी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत का प्रयोग करेंगे। इस मतगणना केन्द्र में उपायुक्त के बाद दोपहर तक लगभग 141 अधिकारियों व कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डाल चूके हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता मंगलवार को सैक्टर-9 ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल में जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से अम्बाला शहर विधानसभा के मतगणना केन्द्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने चुनाव आयोग के नियमानुसार पोस्टल बैलेट वोट डालने की तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया और बूथ पर बैठे कर्मचारियों ने उपायुक्त की उंगली पर स्याही का निशान लगाया और गोपनियता के साथ उपायुक्त ने बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डाला। इस वोट को लिफाफे में बंद किया और सील करने के उपरान्त उपायुक्त ने बॉक्स में अपना वोट डाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता के बाद इस मतगणना केन्द्र में दोपहर तक लगभग 141 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने वोट का प्रयोग कर चूके थे।

उपायुक्त ने अम्बाला के सभी मतदाताओं से 5 अक्तूबर के दिन वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि अम्बाला जिले में अम्बाला छावनी की मतगणना एसडी कॉलेज अम्बाला कैन्ट, नारायणगढ विधानसभा की मतगणन बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी, मुलाना विधानसभा की मतगणना डीएवी रिवर साईड स्कूल अम्बाला छावनी तथा अम्बाला शहर विधानसभा की मतों की मतगणना के लिए ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल अम्बाला शहर में मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी मतगणना केन्द्रों पर डयूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के नियमानुसार पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपनी वोट का प्रयोग कर रहें हैं। इस जिले में 30 सितम्बर से पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चूकी है और 3 अक्तूबर तक डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी जिन्होंने फार्म 12 भरा है वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डालेंगे।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि अम्बाला के ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल के मतगणना केन्द्र पर हरियाणा की 90 विधानसभाओं से 1211 अधिकारियों और कर्मचारियों ने फार्म 12 भरा हैं। यह अधिकारी व कर्मचारी पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डाल रहें हैं। इस मतगणना केन्द्र में 3 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर 400 अधिकारी व कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से वोट डालने की व्यवस्था की गई हैं। इस मतगणना केन्द्र पर मंगलवार को उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अपना वोट डाला। इसके साथ ही दो दिनों में 141 अधिकारी व कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मत का प्रयोग कर लिया है और 3 अक्तूबर तक पोस्टल बैलेट से वोट डाले जा सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार अम्बाला शहर आदित्य रंगा, नायब तहसीलदार शगुन मेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।