Ambala News : एचएसजीपीसी की मतदाता सूचि में वंचित योग्य प्रार्थी दर्ज करवा सकते हैं अपना नाम: शाश्वत

0
29
Deprived eligible candidates can register their names in HSGPC voter list
  • नारायणगढ़ में एचएसजीपीसी के बनाए जा चूके है 6369 वोट, एचएसजीपीसी के चुनावों से सम्बधिंत नोटिफिकेशन होने तक बनाए जा सक ते हैं नए वोट, बीएलओ स्तर पर मिलेगा फार्म

(Ambala News) नारायणगढ़/अम्बाला। एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूचि में वंचित योग्य प्रार्थी अभी भी अपना नाम दर्ज करवाकर वोट बनवा सकता हैं। इस मतदाता सूचि में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु होने वाले मतदाता का नाम सूचि में दर्ज किया जा सकता हैं और जबतक एचएसजीपीसी आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता, तब तक नया मतदाता अपना नाम सूचि में दर्ज करवा सकता हैं।

एसडीएम शाश्वत सांगवान मंगलवार को देर सांय एसडीएम कार्यालय में गुरूद्वारा सिख प्रबन्धक कमेटियों के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि एचएसजीपीसी की मतदाता की सूचि में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु होने वाले मतदाता का नाम सूचि में दर्ज करवा सकता हैं। इसलिए गुरूद्वारा प्रबधंक कमेटी के सदस्य योग्य प्रार्थी को जागरूक करें कि जिन मतदाताओं ने अपनी वोट नहीं बनवाई है, वह जल्द से जल्द अपनी वोट बनवा लें।

इसके साथ ही वोट बनवाने के लिए योग्य प्रार्थियों की मदद भी की जाए।
उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ उपमंडल में 6369 वोट बनाए जा चूके है, जिसकी सूचि सभी के साथ सांझा कर दी गई हैं। इस उपमंडल में कोई भी प्रार्थी वोट बनवाने से वंचित न रहें। इसके लिए प्रशासन की तरफ से बीएलओ स्तर पर वोट के फार्म उपलब्ध करवा दिए जाएगें और फार्म भरकर बीएलओ के पास ही जमा करने की सुविधा दी गई हैं। इसके लिए प्रार्थी को एचएसजीपीसी की तमाम शर्तो को पूरा करना होगा तथा वोट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज जिनमें वोटर आईडी फोटो सहित अन्य दस्तावेज जमा करवाने होगें। इस मौके पर बीडीपीओ योगेश कुमार, गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्य व चुनाव सुपरवाईजर सरताज सिंह व नीलम उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया