Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य

0
180
Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य
जानकारी देते पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर के रहने वाले दीपक शांडिल्य की शिव सेना हिन्द का राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बनाया गया दीपक शांडिल्य की नियुक्ति शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कई राज्यों के अध्यक्षों की मौजूदगी में शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई निशांत शर्मा ने की है |

निशांत शर्मा ने कहा दीपक शांडिल्य कई वर्षो से शिव सेना हिन्द का कार्य कर रहे है उनकी लग्न को देखते हुए शिव सेना हिन्द की कोर कमेटी ने निर्णय लिया की दीपक शांडिल्य को राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ साथ पंजाब प्रान्त की भी स्वतंत्र जिम्मेवारी दीं जाए ताकि शिव सेना हिन्द पंजाब में और मजबूत होगी |

इस अवसर पर जिम्मेदारी मिलने के बाद दीपक शांडिल्य ने शिव सेना हिन्द अध्यक्ष निशांत शर्मा सहित कोर कमेटी का धन्यवाद किया और कहा जों जिम्मेदारी उन्हें दीं गयी है वह उसका ईमानदारी से निर्वाह करेंगे और शिव सेना हिन्द पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़ में दौरे कर शिव सेना हिन्द के साथ सदस्य जोड़ेगे|

और कुछ राज्यों में नई टीम गठित करेंगे दीपक शांडिल्य ने बताया है की आतंकवाद के विरुद्ध एक रथ यात्रा भी निकाली जाएगी जिसकी रूपरेखा मीटिंग कर जल्द तैयार कर दीं जाएगी। इस अवसर पर कोर कमेटी चेयरमेन रवि शर्मा, राष्ट्रीय चैयरमैंन भारती आँगरा, सीनियर उपप्रधान परमिंदर भट्टी, मीडिया सलाहकार कमलजीत कमल, राष्ट्रीय सलाहकर राजीव शर्मा, गुरमीत सिंह, रमनदीप सिंह, सर्वजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी