Ambala News : डीईईओ सुधीर कालड़ा ने दो स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

0
136
Ambala News : डीईईओ सुधीर कालड़ा ने दो स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
स्कूल का निरीक्षण करते डीईईओ।

Ambala News | अंबाला। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलालपुर और बडोली का  औचक निरीक्षण किया । इन विद्यालयों में उन्होंने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था एवं मिड डे मील सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने इन विद्यालयों में स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडोली में उन्होंने देखा कि विद्यालय में दो कमरे बिल्कुल जर्जर अवस्था में खड़े हैं।

अध्यापक भजनलाल ने उनको बताया कि बच्चों के बैठने के लिए विद्यालय में पर्याप्त सुरक्षित भवन है और जर्जर खड़े इन दो कमरों का इस्तेमाल बच्चों के बैठने के लिए नहीं होता है। इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ को निर्देश दिए कि जर्जर खड़े इस भवन के ऊपर नोटिस लगाया जाए कि यह भवन असुरक्षित है और कोई भी इस भवन के अंदर प्रवेश न करे।

डीईईओ सुधीर कालड़ा मिड डे मिल का खाकर चेक करते हुए।

इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय स्टाफ को इस भवन के चारों ओर तीन परतों में कांटेदार तार या रस्सी इत्यादि लगाने के निर्देश भी दिए ताकि कोई भी बच्चा गलती से भी उस जर्जर भवन में प्रवेश न करे और किसी  हादसे का शिकार ना हो जाए। अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलालपुर में भी एक बंद पड़े कमरे को दिखा जिस पर विद्यालय में तैनात स्टाफ ने बताया कि यह कमरा पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा है, विद्यालय में बच्चों के लिए पर्याप्त सुरक्षित भवन उपलब्ध होने के कारण इस बंद पड़े कमरे को खोलने की कभी जरूरत नहीं पड़ी।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ को इस कमरे को भी नियमित रूप से खोलने और बंद करने बारे कहा तथा विद्यालय के सभी कमरों की छतों की सफाई करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए ताकि छतों के ऊपर बरसात के मौसम में पानी ना खड़ा हो पाए और विद्यालय के कमरों की छतें सुरक्षित रहें। उन्होंने दोनों विद्यालयों में मिड डे मील के लिए राशन की भंडारण व्यवस्था को देखा और बच्चों के लिए बनाए गए मिड डे मील को चख कर देखा।

आज गांव जलालपुर में सब्जी पुलाव व काला चना जबकि गांव बडोली में पुलाव बनाया गया था। इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बडोली गांव के स्कूल की कुक्स को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी रेसिपीज के अनुसार ही मिड डे मील बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने दोनों विद्यालय के कुक्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए राशन में उपलब्ध करवाए गए फोटीर्फाइड चावल व आटे का सुरक्षित टंकियों में भंडारण करें ताकि मौसम की नमी के कारण आटा और चावल खराब ना हो और बच्चों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद मिड डे मील दिया जा सके ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने चिन्हित अपराध, एससी-एसटी एक्ट व एक्वीटल केसों के बारे में अधिकारियों की ली बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में शिक्षा सप्ताह का भव्य शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरमिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय मजदूर संघ दिवस मनाया, कई मुद्दों पर हुई चर्चा