Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

0
157
Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित
विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे छात्र परिषद मेंं  विभिन्न पदों पर मनोनीत हुए — मास्टर चरणदास बने हेड बॉय, मास्टर स्पर्श वॉइस हेड बॉय , कुमारी  राधिका बनी हेड गर्ल, कुमारी स्नेह लता वाइस हेड गर्ल , सांस्कृतिक कप्तान बनाए गए साहिल एवं साक्षी तथा उप कप्तान बने यादिश।खेल कप्तान  पीयूष गुलाटी ,उनका साथ देंगी सोनाक्षी ।साहित्यिक क्लब का कार्यभार संभालेंगे कप्तान वंश जैन एवं प्रज्ञा पराशर ने और बैंड कप्तान का पद मिला देवांशी को।

इनके साथ ही  चारों सदनों ( काशी सदन, आत्म सदन  ,आनंद सदन एवं पदम सदन) के कैप्टन,  वाइस कैप्टन, प्रीफेक्ट को उनके पदों के साथ अलंकृत किया गया। विद्यालय के उपप्रधान संजय जैन (शंटी) सचिव संजीव जैन ,सह सचिव आशीष जैन ,प्रबंधक गौरव जैन तथा कोषाध्यक्ष  पंकज जैन ने मनोनीत छात्रों को बधाई दी और छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने संबोधन में कहा कि संघर्ष ही विकास का रास्ता है इसी रास्ते पर चलते हुए आपको अपने व्यक्तित्व को निखारना है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने उत्तरदायित्वों का निभाएँ और भविष्य के लिए राष्ट्र के निमार्ता बने।

सर्वप्रथम समारोह का आरंभ बैंड की अगुवाई से किया गया। तदोपरांत नवकार मंत्र की स्तुति के पश्चात नवनियुक्त छात्र परिषद के विद्यार्थियों को निष्ठा, ईमानदारी ,समर्पण व श्रद्धा के साथ दायित्व निर्वाह की शपथ  दिलाई गई । इस अवसर पर विद्यालय के  सचिव संजीव जैन ने सभी छात्रों को बधाई दी एवम उन्हें अपने कर्तव्य को समर्पण भाव से निभाने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्या  नीरू शर्मा ने बताया कि विद्यालय की शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए छात्र परिषद का निर्माण किया जाता है इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों ,परिस्थिति विशेष में निर्णय लेने की क्षमता व प्रबंधन क्षमताओं का विकास करना है ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सनातन मंच सेवा सभा ने हराभरा अंबाला अभियान के तहत किया पौधरोपण