Ambala News : समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद ही लाभदायक हो रहे सिद्ध : डीसी

0
137
Ambala News : समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद ही लाभदायक हो रहे सिद्ध : डीसी
डीसी लोगों की शिकायतें सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त डॉ0 शालीन ने बताया कि जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद ही लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। समाधान शिविर में जो भी शिकायत प्राप्त हो रही है उसका तीव्रता से निपटान करने बारे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाते हैं। उपायुक्त आज जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ एडीसी अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश विश्वजीत सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, डीएसपी नरेश कुमार के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे। उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि सरकार के दिशा-निदेर्शानुसार शुरू से ही जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों में आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है।

समाधान शिविर में एक ही छत के नीचे सभी अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं जानकार उनका निवारण भी कर रहे हैं। आज आयोजित शिविर में कुल 46 शिकायतें आई जिनमें से 39 शिकायतों का तत्काल निदान कर दिया गया और शेष 07 शिकायतों को संम्बंधित विभाग को सौंपकर उन्हें समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने यह भी कहा कि इसके अलावा अधिकारियों को यह भी निर्देेश दिए गये हैं कि यदि कोई व्यक्ति शिकायत लेकर उनके कार्यालय में आता है तो उस शिकायत का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।

समाधान शिविर में पहुंचे गांव नुरपुर निवासी लविन्द्र ने बताया कि वह उसकी फैमिली आईडी में त्रुटि से सम्बन्धित समस्या को लेकर यहां पहुंचा था। जब उसने अपनी शिकायत उसने यहां रखी तो कुछ ही मिन्टों में उसकी शिकायत का निवारण हो गया। इसी प्रकार गांव रवालों निवासी सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि वह अपने पिता का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंचा था।

उसने लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत रखी। सम्बन्धित को शिकायत मार्क करते ही उसकी शिकायत का तुरंत समाधान हो गया। दोनो प्रार्थियों ने अपनी शिकायत का निवारण कुछ ही मिन्टों में होने पर खुशी जाहिर की और इन शिविरों का आयोजन करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीएफएसई अपार तिवारी, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, डीआरओ योगेश कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचंड लहर चल पड़ी : अनिका शुक्ला

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने 26 भारी वाहनों के चालान काटे

यह भी पढ़ें : Ambala News : आम आदमी पार्टी अब जमानत जब्त पार्टी हो गई: अनिल विज

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : बैठक में नहीं पहुंचा ठेकेदार, एसडीएम ने 22 जुलाई को दोबारा बुलाई बैठक