Ambala News : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

0
121
Ambala News : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी
डीसी बैठक को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। चुनाव के दृष्टिगत जो तैयारियां एवं आवश्यक कार्य किये जाने हैं, वे सभी समय रहते सुनिश्चित होने चाहिए। चुनाव प्रक्रिया को लेकर ईसीआई हर गतिविधि पर नजर रखती है, इसलिये सजग रहकर जो डयूटियां एवं अन्य दायित्व सौंपे गये हैं, उसे सम्बन्धित आयोग की हिदायतों अनुसार करना सुनिश्चित करे।

उपायुक्त आज वीरवार को अपने कैम्प कार्यालय में आर.ओ. एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 27 अगस्त को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसीलिये सभी सम्बन्धित आर.ओ. यह सुनिश्चित करें कि जो भी मतदाता सूचियों से सम्बन्धित उनके पास आवेदन जैसे नई वोट बनवाने या अन्य हैं, उनका निपटान करना सुनिश्चित करे ताकि मतदाता सूचियां त्रुटि रहित हो।

जितनी मतदात सूची बेहतर होगी, चुनाव करवाने में उतनी ही आसानी होगी। उन्होंने बैठक के दौरान यह भी कहा कि चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी, वीएसटी की टीमों के साथ-साथ सेक्टर आॅफिसर की डयूटी लगा दी गई है। सभी सम्बन्धित फिल्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखकर चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आर.ओ. एवं एसडीएम को भी कहा कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों के सेक्टर आॅफिसर व अन्य सम्बन्धित टीमों के साथ बैठक लेकर उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दें और जो भी हिदायतें हैं, उनकी अनुपालना हो, इस बारे उन्हें निर्देश दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि जिला चुनाव कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ सी-विजिल ऐप भी स्थापित कर दी गई है।

उन्होंने सी-विजिल ऐप के बारे बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं पर यदि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना हो रही है, इस ऐप पर शिकायत कर सकता है, 100 मिनट के अंदर सम्बन्धित टीम मौके पर जाकर शिकायत का निपटान करेगी। उपायुक्त ने चुनाव के दृष्टिगत ट्रेनिंग मैनेजमैंट, मेटिरियल मैनेजमैंट, स्वीप एक्टिविटी, मैन पॉवर, खर्चा टीम, कम्युनिकेशन प्लान, इलेक्ट्रोरोल, नामांकन से पहले किये जाने वाले कार्यों के साथ-साथ अन्य बिन्दूओं पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

एमसीएमसी कमेटी के तहत नोडल अधिकारी व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिए कि वे चुनाव आयोग की जो हिदायतें हैं, उस बारे सम्पूर्ण जानकारी रखें। मीडियाकर्मी भी चुनाव के दौरान कोई भी खबर बिना तथ्यों के प्रकाशित न करें। चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने में उनकी भी अहम भूमिका होती है।

एमसीएमसी कमेटी द्वारा जो कार्य किया जाना है, वे भी आयोग की हिदायतों अनुसार सुनिश्चित होना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, आरओ एवं एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम एवं आरओ सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम एवं आरओ अश्वनी मलिक, नगराधीश पूजा कुमारी, एएसपी सृष्टि गुप्ता, अंडर ट्रेनिंग आईएएस रवि मीणा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में परचम लहराया