Ambala News | अंबाला। एसडी विद्या स्कूल के ग्रीन कैम्पस में अम्बाला स्वच्छ की मुहिम की तस्वीर को देखा गया। इस स्कूल के ग्रीन कैम्पस में बच्चों ने बिना पैसा खर्च किए वेस्ट मेटिरियल से सफारी फोटो बूथ, कैफेटेरिया सहित पर्यावरण को संरक्षित देने का संदेश देने वाले विषयों को तैयार किया गया।

इस ग्रीन कैम्पस में बच्चों द्वारा वेस्ट मेटिरियल से बनाए गए मॉडल की उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पं्रशसा की हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता को अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस को लेकर जिला बाल कल्याण परिषद् व स्कूल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। इस कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता को एसडी विद्या स्कूल के ग्रीन कैम्पस ने अपनी तरफ आकर्षित किया।

ग्रीन कैम्पस में पुरानी बस को कैफेटेरिया के रूप में तब्दील किया

इस ग्रीन कैम्पस की थीम व उद्देश्यों के बारे में स्कूल प्रिसिपल नीलइन्द्रजीत कौर संधू ने विस्तार से जानकारी दी और बताया कि ए ग्रीन स्कूल कैम्पस में बिना पैसा खर्च किए स्कूल के वेस्ट मेटिरियल से ही तमाम मॉडलों को तैयार किया गया हैं।

इस ग्रीन कैम्पस में पुरानी बस को कैफेटेरिया के रूप में तबदिल किया गया है और इस कैफेटेरिया में स्कूल के फूड प्रोडक्शन के विद्यार्थियों द्वारा ही खाने पीने की वस्तुएं तैयार की जाती हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्कूल के बच्चों के हुन्नर की जमकर प्रंशसा करते हुए कहा कि अम्बाला स्वच्छ की मुहिम को सफल बनाने के लिए एसडी विद्या स्कूल का कैम्पस निश्चित ही अन्य संस्थाओं को लोगों को प्रेरणा दे रहा हैं।

स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए एक-एक नागरिक को अपना सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए : डीसी

सभी संस्थाओं को अपने-अपने स्कूलों में, घरों में वेस्ट मेटिरियल को कचरे में फैकने की बजाए उसका सदूपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ अम्बाला की मुहिम से प्रेरित होकर स्कूल भी सराहनीय कार्य कर रहा हैं। इस जिले को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए एक-एक नागरिक को अपना सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, प्राईमरी विंग के डायरेक्टर अनूरूप जोहल, एसडी कॉलेज के प्रिसिंपल राजेन्द्र सिंह राणा, अभिमन्यु सहित स्कूल प्रबधंन कमेटी, एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। एसडी विद्या स्कूल के ग्रीन कैम्पस में पुरानी स्कूल बस में एक बेहद उम्मदा कैन्टीन का निर्माण किया गया हैं।

इस कैन्टीन को स्कूल का कैफेटेरिया भी कहा जाता हैं। इस कैफेटेरिया का बकायदा मंकीमन्चीज नाम भी दिया गया हैं। इस कैफेटेरिया को उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने देखा और इस कैफेटेरिया की खुबसुरती की प्रशंसा भी की हैं।

उपायुक्त ने सफारी फोटो बूथ पर करवाई फोटो

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए सफारी फोटो बूथ पर पहुंचकर अपनी फोटो करवाई। इस सफारी फोटो बूथ का निर्माण भी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया हैं। इस सफारी बूथ में पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश भी नजर आ रहा था। इसलिए यह सफारी फोटो बूथ विशेष आकर्षित कर रहा था।

चंद सेकंड में बोर्ड पर नजर आई कार्यक्रम की गतिविधियों की फोटो

एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थियों व प्रबधंकों के विशेष प्रयासों से कार्यक्रम का शुभारम्भ होने के चंद सैकेंडों में ही उपायुक्त पार्थ गुप्ता की तमाम स्कूली गतिविधियों की फोटो बोर्ड पर चस्पा दी गई। जैसे ही उपायुक्त कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ग्रीन स्कूल कैम्पस का अवलोकन कर रहें थे, तो उनका ध्यान कुछ समय पहले के कार्यक्रम की फोटो को चस्पा देखकर उपायुक्त दंग रह गए। उन्होंने बच्चों व स्कूल प्रबंधकों के इन प्रयासों की प्रंशसा की हैं।

Ambala News : बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर बनाना है अच्छा नागरिक: डीसी पार्थ गुप्ता