Ambala news : डीसी पार्थ गुप्ता ने नारायणगढ़ अनाज मंड़ी का दौरा किया और धान की खरीद एवं उठान का लिया जायजा

0
91
Ambala news

Ambala news :  नारायणगढ़। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नारायणगढ़ अनाज मण्ड़ी का दौरा किया और धान की खरीद एवं उठान का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मार्किट कमेटी कार्यालय में आढतियों एवं राईस मिलर्स व खरीद एजैंसी के अधिकारियों के साथ बैठक में धान की आवाक, खरीद एवं उठान के बारे में जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम शाश्वत् सांगवान भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बैठक में आढतियों एवं राईस मिलर्स की समस्याओं को भी सुना। उपायुक्त को मार्किट कमेटी के सचिव अखिलेश शर्मा ने बताया कि नारायणढ़ अनाज मण्ड़ी में 3 लाख 65 हजार क्विंटल धान की आमद हो चुकी है और 3 लाख क्विंटल की खरीद  हुई है।

उन्होंने बताया कि 48 हजार क्ंिवटल धान का उठान भी हो चुका है। मण्ड़ी में फूड सप्लाई द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अनाज मण्डी के निरीक्षण के दौरान धान में नमी को चैक किया और ठीक पाया। उन्होने कहा कि धान की खरीद/उठान और पैमेंट निर्धारित मापदण्ड व समयावधि में होनी चाहिए। उन्होने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्ड़ी में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए, जिससे कि किसानों को कोई दिक्कत न आये।

उन्होंने कहा कि मण्डी में बिजली, पानी की बेहत्तर आपूर्ति के साथ-साथ शौचालयों की भी सही प्रकार से साफ-सफाई होनी चाहिए। इसके अलावा मण्ड़ी में स्ट्रीट लाईट भी सुचारू रूप से हो। एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने उपायुक्त को मण्डी में किये गये प्रबंधों एवं खरीद व उठान के सम्बंध में जानकारी दी। मण्ड़ी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि उन्होने जिला की विभिन्न मण्डीयों का दौरा कर धान खरीद का जायजा लिया है। उन्होने कहा कि खरीद प्रक्रिया एवं उठान के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। उन्होने नारायणगढ़ मण्डी के सम्बंध में कहा कि इस मण्ड़ी में धान की खरीद और पैमेंट ठीक है और लिफ्टिंग को तेज करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि मण्ड़ीयों में धान की खरीद, पैमेंट और उठान की प्रतिदिन की रिर्पोट लेने के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है और रिर्पोट ली जा रही है। इस अवसर पर डीएफसी अपार तिवारी, डीएमईओं अम्बाला राजीव चौधरी, राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश चानना, आढती एसोसिएशन प्रधान योगेन्द्र मोहन शर्मा, मदन चानना सहित अन्य आढती व राईस मिलर्स तथा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।