Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी व अटल कैंसर केयर सैंटर में मरीजों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उसका जायजा लेते हुए जानकारी हासिल की। यहां पहुंचने पर सीएमओ डा0 राकेश सहल व पीएमओ डा. लोकवीर ने पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उपायुक्त का स्वागत किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बुधवार को यहां का दौरा करते हुए यहां पर जो चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, उसकी पीएमओ से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के क्रम में उन्होने सबसे पहले अटल कैंसर केयर सैंटर मे जाकर लिनियर एक्सीलेटर, बे्रकी थैरेपी, आईसीयू वार्ड, मरीजों से सम्बन्धित वार्ड, डे केयर सैंटर का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सकों से कैंसर पीड़ित मरीजों का जो ईलाज किया जा रहा है, उसकी भी प्रक्रिया जानी।
सिविल सर्जन डा0 राकेश सहल ने उपायुक्त को बताया कि यहां पर आधुनिक चिकित्सा सुविधा से युक्त मशीनें उपलब्ध हैं और इन मशीनों के माध्यम से मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि अटल कैंसर केयर सैंटर में महीने में दो हजार के करीब ओपीडी है जिनमें से हर माह 100 से 150 के बीच मरीजों का आॅप्रेशन किया जा रहा है।
यहां पर सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने जहां चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली, वहीं यहां पर जो मरीज ईलाज करवाने आए हुए थे, उनसे भी बातचीत कर चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। जम्मू कश्मीर से आए मोहम्मद मसीन ने उन्हें बताया कि वह अपने पिता नजीर अहमद का स्टॉन कैंसर का ईलाज करवाने यहां आए हैं। यहां पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्हें इस अस्पताल के बारे एमएम मैडिकल कॉलेज से जानकारी मिली है। इसी प्रकार गांव कड़ासन से आए रविन्द्र सिंह ने बताया कि वह अपनी सास का रसौली का आॅप्रेशन करवाने यहां आया है। यहां पर उनकी सास का सफल आॅप्रेशन हुआ है। गांव बड़ी कोहडी निवासी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि उसका यहां पर सफल ईलाज हुआ है। सभी डाक्टर बडी तन्मयता से मरीजों का ईलाज कर रहे हैं।
इसके उपरांत उपायुक्त ने ओपीडी में जाकर व्यवस्थाएं देखी। यहां पर कौन-कौन से चिकित्सा विशेषज्ञ हैं, उसकी जानकारी लेते हुए मरीजों को यहां पर जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, उसकी जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि यहां पर ओपीडी प्रतिदिन दो हजार से अधिक है तथा यहां पर चण्डीगढ से भी विशेषज्ञ शैडयूल के अनुसार आकर मरीजों को देखने का काम कर रहे है।
उपायुक्त ने डाक्टरों को कहा कि वे इसी प्रकार अपने दायित्व का निर्वहन करें। उपायुक्त ने वार्ड में जाकर भी व्यवस्थाएं देखी और यहां पर दाखिल मरीजों से भी बातचीत करते हुए उन्हे जो उपचार दिया जा रहा है, उसकी जानकारी ली। सम्बन्धित मरीजो ने उपायुक्त को बताया कि यहां पर उनका बेहतर ईलाज किया जा रहा है। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, पीएमओ डा.लोकवीर, डा.यशपाल वर्मा, डा.मीनाक्षी, डा.विनय गोयल, डा.संजीव सिंगला, डा.विकास, डा.रोशनी के साथ-साथ अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे।