Ambala News | अंबाला। अम्बाला के नवनियुक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ लोगों को और बेहतर तरीके से मिले, इसको ध्यान में रखकर कार्य किए जायेंगे। जिले में जो भी विकास कार्य एवं परियोजनाएं चल रही हैं उन्हें भी तेजी से करवाने का काम किया जायेगा।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को कहा कि उनके कार्यालय में जो भी लोग अपने कार्य के लिए आते हैं उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से हों, इसके साथ-साथ सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ व अन्य सुविधाएं आमजन को सुगमता से मिलें, इस कार्य को भी बेहतर समन्वय के साथ करवाएं। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सोमवार को अम्बाला में उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है।

पार्थ गुप्ता इससे पहले अतिरिक्त सीईओ मैट्रो पॉलिटियन डिवेलोप्मेंन्ट अथॉरिटी फरीदाबाद व स्मार्ट सिटी लिमिडेट फरीदाबाद में कार्यरत थे और स्थानान्त्रण होने उपरांत उन्होंने सोमवार को अम्बाला में उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा : डीसी पार्थ गुप्ता