Ambala News : समाधान शिविर की हर समस्या का अविलम्ब समाधान करना हमारी प्राथमिकता- उपायुक्त पार्थ गुप्ता

0
86
Ambala News : समाधान शिविर की हर समस्या का अविलम्ब समाधान करना हमारी प्राथमिकता- उपायुक्त पार्थ गुप्ता
डीसी लोगों की समस्याएं सुनते हुए।
  • फरियादी ने उपायुक्त का किया तय दिल से आभार व्यक्त

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारी समाधान शिविर मे आएं प्रत्येक व्यक्ति कि समस्याओ का तत्परता के साथ अविलम्ब समाधान करवाना सुनिश्चिता करे। भरसक प्रयास किए जा रहे है कि शिकायतकर्ता की समस्या को मौके पर ही निपटा दिया जाए ।

समाधान शिविर में आ रही शिकायतों का निपटान करने बारे सम्बधिंत को निर्देश भी दिए जा रहें है। उपायुक्त गुरूवार को डीसी कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। आयोजित शिविर में आज जिले मे कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 29 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया व शेष 13 शिकायतों को सम्बंधित विभागों को भेजकर जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।

फरियादी ने उपायुक्त का किया तय दिल से आभार व्यक्त

गांव पंजोला निवासी गुरविंद्र ने बताया कि वह अपनी माता पल्लो देवी की वृद्धावस्था पेंशन बनवाने को लेकर समाधान शिविर मे पंहुचा था। मैने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या को रखा और तुरंत ही संबंधित अधिकारी को मेरी समस्या का समाधान करने के निर्देश दे दिए। थोडे ही समय मे मेरी माता जी के दस्तावेजो की पुष्टि कर उनका डेटा पेंशन के लिए पुश हो गया। उपायुक्त का तय दिल से आभार व्यक्त करता हूूँ।

अंबाला शहर के पटेल नगर निवासी हरचंद प्रॉपटी आईडी की समस्या को लेकर पंहुचे थे। उन्होने बताया कि कुछ ही मिनटो मेरी समस्या प्रॉपटी आईडी मे नाम व पता को दुरूस्त कर समाधान हो गया। समाधान शिविर के लगने से आम लोगो की विभिन्न समस्याओं का एक ही जगह समाधान होना संभव हुआ है।

इस मौके पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश विश्वजीत सिंह, डीएसपी रजत गूलिया, डीआरओ तरूण सहोता, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला कष्ट निवारण सदस्य साहब सिंह के साथ- साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ी बस्सी में बच्चों को वितरित

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया