Ambala News | DC Parth Gupta | आज समाज नेटवर्क । अंबाला । उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सोमवार रात के समय अग्रसेन चौंक अंबाला शहर के नजदीक नागरिक सेवा सदन में स्थापित रेन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए जरूरत मंद व्यक्तियों को रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से कम्बल व बच्चों को जुराब व सर्दी से बचने के लिए कैप भी वितरित किए।
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी व नागरिक सेवा सदन के पदाधिकारियों से रैन बसेरे में जो व्यवस्थाएं की गई है उसके बारे जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने इस मौके पर जो व्यक्ति यहां पर रैन बसेरे में रह रहे थे उनसे भी यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उपायुक्त ने नागरिक सेवा सदन के पदाधिकारियों द्वारा रैन बसेरे से सम्बधित जरूरतमंद लोगों के लिए जो कार्य किए जा रहें है उसकी भी सराहना की।
कोई भी व्यक्ति खुले में रात न बिताए – डीसी
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में रात न बिताये। सर्दी से बचाव के लिए जो व्यक्ति खुले में सोते है ऐसे व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरे में ठहराया जाएं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व रैड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का कार्य किया जाता है और इस कार्य में आमजन व संस्थाओं का सहयोग भी जरूरी हैं। इस कार्य को नागरिक सेवा सदन संस्था बखूबी कर भी रही हैं। संस्थाओं द्वारा सामाजिक हित में जो इस प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं, वह सराहनीय है।
डीसी ने रैन बसेरे संबंधित जानकारी प्राप्त की
जिला रैड क्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी उपायुक्त को रैन बसेरे से सम्बध्ािंत व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यहां पर एक हॉल में जरूरतमंद लोगों के लिए रात्रि समय ठहरने के लिये व्यवस्था की गई है।
यहां पर संस्थाओं के सहयोग से अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ठंड के मौसम में इन रैन बसेरो में आकर रूक सकता हैं। इसके साथ-साथ अम्बाला शहर बस स्टैण्ड पर भी अस्थाई रूप से एक बस भी स्थापित की गई हैं, जिसमें जो भी जरूरतमंद व्यक्ति है वह रात के समय रुक सकता है। यहां पर भी बिस्तरों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
इस मौके पर जिला रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी, नागरिक सेवा सदन के प्रधान राजेश खोसला, उप प्रधान सुरेन्द्र घई, जनरल सकैट्ररी नरेश यादव, सकैट्ररी राज कुमार पूरी, सरंक्षक सुमन भटनागर, बलजीत सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में एक दिवसीय एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित