Ambala News | अंबाला। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने सोमवार को कल्पना चावला राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबाला शहर मे स्थित ईवीएम वेयर हाउस मे ईवीएम के प्रथम स्तर चेकिंग कार्य का निरीक्षण किया और एफएलसी कार्य की विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। गौरतलब है कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार मतदान मे प्रयोग की जाने वाली सभी ईवीएम मशीनों की इंजीनियरों द्वारा चेकिंग की जाती है। इसी कड़ी मे डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता के नेतृत्व मे चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार अंबाला मे आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर ईवीएम मशीनो की चेकिंग का कार्य वीडियोग्राफी, सुरक्षा व अन्य हिदायतों को ध्यान मे रखते हुए करवाया जा रहा है व एफएलसी(फर्स्ट लेवल चेकिंग) का कार्य नगराधीश एवं एफएलसी नोडल अधिकारी विश्वजीत सिंह की देखरेख मे 16 अगस्त तक पूरा किया जाएगा।

जिसमे कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट की चेकिंग की जाती है ताकि मतदान प्रक्रिया मे किसी भी तरह कि कोई समस्या न आएं। एफएलसी कार्य मे 6 सदस्य इंजीनियरों की टीम द्वारा मशीन कि चेकिंग कि जा रही है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने ईवीएम वेयर हाउस मे चल रहे ईवीएम चेकिंग कार्य का निरीक्षण किया और एफएलसी कार्य प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी लेते हुए ईवीएम मशीन की प्लानिंग, एफएलसी यूनिट व वीवीपैट के बारे जाना।

उन्होंने निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को भी बुलाए और उन्हें चैकिंग प्रक्रिया के बारे पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने एफएलसी कार्य के दौरान वीडियोग्राफी व प्रत्येक व्यक्ति के रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगराधीश विश्वजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार संदीप, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : नागरिक अस्पताल की तरफ से रोडवेज वर्कशॉप में लगाया आंखों का कैंप

यह भी पढ़ें : Ambala News : नियमों की पालना न करने वाले 236 वाहन चालकों के किए चालान