Ambala News | अंबाला । उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को महेशनगर स्थित स्कुन अस्पताल में स्थापित नशा मुक्ति केन्द्र का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने नशे से ग्रस्त मरीजों को जो उपचार दिया जाता है उसकी भी जानकारी हासिल की।
इस मौके पर उनके साथ एसीयूटी रवि मीणा, एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, डा. विपिन भंडारी, डा. दीपांशी, डा. सोभित, डा. रविना, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर व अन्य मौजूद रहे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने डॉक्टर से विस्तृत जानकारी ली
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नशा मुक्ति केन्द्र का जायजा लेते हुए रीग्रेशन रूम, जरनल वार्ड, नर्सिंग सैंटर, ओपीडी व पैंट्री का जायजा लिया। इस मौके पर यहां पर तैनात डा. सोभित से बातचीत करते हुए नशे से सम्बन्धित किस तरह के मरीज यहां पर आते है, उन्हें किस प्रकार उपचार दिया जा रहा है, इसकी विस्तृत जानकारी हासिल की।
उन्होंने यह भी कहा कि नशा एक बुराई है, इस बुराई एवं नशे के चंगुल में फंसे लोगों को इससे निकालने के लिए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं, इस बारे भी उपायुक्त ने चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि नशे को जड से खत्म करने के लिए हमे मिलकर कार्य करना है और जो भी नशे से ग्रसित मरीज है उसे समय रहते उपचार दिलवाकर उससे बाहर निकालना है।
उन्होने कहा कि हमें निरंतर कार्य करना है और जो भी नशे की गिरफ्त में मरीज होता है उसका सोहार्दपूर्ण व्यहार होता है और उपचार दिलवाकर समाज की मुख्य धारा से जोडना होता है। उपायुक्त ने इस दौरान ओपीडी रजिस्टर्ड के माध्यम से कितने मरीज यहां उपचार के लिए आते है उसका भी अवलोकन किया।
डा. सोभित से उन्होने यहां पर कितने मनावैज्ञानिक चिकित्सक है उस बारे भी जाना और कहा कि नशे जैसी कुरूती को खत्म करने के लिए हमें मिलकर कार्य करना है।
Ambala News : डीसी डॉ. पार्थ गुप्ता ने कंधारी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड का अवलोकन किया