Ambala News : DC Parth Gupta ने सेक्टर वासियों के साथ की बैठक

0
62
Ambala News : DC Parth Gupta ने सेक्टर वासियों के साथ की बैठक
डीसी सेक्टरवासियों से बैठक में चर्चा करते हुए।
  • डीसी बोले, सेक्टर्स की जो समस्याएं है इन समस्याओं का निदान प्राथमिकता से किया जाए

Ambala News | DC Parth Gupta | अंबाला । उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीरवार को अपने कार्यालय में रैजीडेंड वैल्फैयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों के साथ बैठक करते हुए सैक्टरों की जो समस्याएं है उस बारे जानते हुए इन समस्याओं का निदान प्राथमिकता से किया जाए इस बारे जानकर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य प्राथमिकता से हो सकते हुए उसे बेहतर समन्वय के साथ करवाए।

पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए सैक्टरों को और कैसे विकसित किया जा सकता है इस बारे उनके सुझाव भी जाने। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रैजीडेंड वैल्फैयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने अपने-अपने सैक्टरों में जो कार्य एसोसिएशन के सहयोग से करवाए है उस बारे जानकारी ली साथ ही सैक्टरों की जो मूलभूत समस्याएं उसे जानते हुए उसका निदान जल्दी हो उस बारे विस्तार से जानकारी ली।

सेक्टर-10 अंबाला शहर से आए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसी का आभार जताया

सैक्टर-10 अंबाला शहर से आए एसोसिएशन के पदाधिकारी ने उपायुक्त द्वारा सभी सैक्टरों की समस्याओं को जानने और सैक्टरों को विकसित करने के लिए यहां बुलाई गई बैठक के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होनें उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि सैक्टर-10 हुड्डा में जो अनअलोडिट प्लाट है उनमें बड़ी -बड़ी घास, सरकंडे, उगे हुए है साथ ही साथ यहां पर खाली प्लाटों में पानी भी भरा रहता है जिसके चलते साथ लगते मकानों के प्रतिनिधियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उपायुक्त ने सैक्टरवासियों की इस समस्या पर तुंरत संझान लेते हुए वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को कहा कि अगले शुक्रवार यानि 20 दिसम्बर को निगम, हु्डडा व एसोसिएशन के सहयोग से श्रम दान कार्य करते हुए यहां पर स्थापित खाली प्लाटों में सफाई व्यवस्था के कार्य को करवाया जाएगा|

इसके लिए उन्होंने अस्टेट आफिसर एवं एसडीएम दर्शन कुमार को इस कार्य को करवाने बारे कहा।उन्होंने कहा कि ऐसा करके जो यहां की समस्या है उसे काफी हद तक दूर किया जा सकता है। धीरे-धीरे अन्य जगहों पर भी श्रमदान का कार्य करवाया जाएगा।

सेक्टर-8 व 10 सीवरेज की समस्या जल्द होगी दूर

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सैक्टर10 में जो सरकारी स्कूल है उसकी बिल्ंिडग जर्जर होने बारे व सीवरेज की सफाई ना होने बारे बारे अपनी समस्या रखी। बैठक में मौजूद हुड्डा के एसडीओ ने उपायुक्त को बताया कि सैक्टर-7 व 9 में सीवरेज की सफाई करवा दी गई है|

सैक्टर 8 व 10 में सीवरेज की सफाई से संबधित कार्य का प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेजा हुआ है जैसे ही ट्रेडर हो जाएंगे यहां पर सीवरेज की सफाई करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने इस कार्य को प्राथमिकता से किए जाने बारे संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

सेक्टर-7 में बरसाती पानी निकासी के लिए डीसी से लगाई गुहार

इसी प्रकार सैक्टर-7 से आए एसोीिसएशन के प्रधान संदीप सचदेवा ने उपायुक्त को बताया कि सैक्टर -7 सबसे पुराना सैक्टर है यहां पर पहले की अपेक्षा आबादी बढ़ी है। यहां पर सैशन ड्रेन है वही से बरसाती पानी की निकासी होती है। ड्रेन के पास रेलवे के जो स्पने है उनमें से दो बंद पड़े है यहां पर मलवा गिरा हुआ है।

बरसाती सीजन में पानी निकासी सही तरीके से ना होने के कारण काफी परेशानी होती है। इस मामले में उपायुक्त ने इस्टेट आॅफिसर एवं एसडीएम को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द रेलवे स्पेन के नजदीक जो मलबा पडा है उसे उठवाना सुनिश्चित करें ताकि पानी की निकासी बेहतर तरीके से हो सके और क्षेत्रवासियों की परेशानी को कम किया जा सके।

इसके साथ-साथ सैक्टर की जो इंटरनल नालियां हैं उनकी भी सफाई व्यवस्था के कार्य को करवाने बारे कहा। उन्होंने कहा कि बैठक को किए जाने का मुख्य उद््देश्य यही है कि सैक्टरवासियों की समस्या को जानते हुए उसका बेहतर समन्वय बनाकर समाधान करवाना है।

सेक्टर-1 में सामुदायिक भवन की रिपेयर करवाने की मांग रखी

इसी प्रकार सैक्टर 1 से आए पदाधिकारी अश्वनी वालिया ने सामुदायिक भवन की रिपेयर करवाकर एसोसिएशन को हैंड ओवर करने बारे, सैक्टर 1 में डिस्पैंसरी के सामने जो प्लाट है, उससे जो रास्ता निकल रहा है उसके पास दीवार बनवाने बारे, ड्रेनेज की सफाई व्यवस्था बारे समस्या रखी। सैक्टर 9 से आए पदाधिकारियों ने बरसाती पानी की निकासी के लिए व्यापक व्यवस्था करने के साथ-साथ अन्य कुछ समस्याओं बारे उपायुक्त का अवगत करवाया।

सैक्टर 8 से आए पदाधिकारियों ने उनके यहां से जो सैशन ड्रेन गुजर रही है उसकी सफाई व्यवस्था करवाने बारे, यहां पर अस्थाई तौर पर जो झुगियां है उन्हें हटवाने बारे तथा सीजन में अनाज सडकों रखने बारे अपनी समस्या रखी।

इसी प्रकार सैक्टर 34 से आए पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सहयोग से इस सैक्टर को काफी विकसित किया गया है। सडकों को चौडा करने के साथ-साथ सामुदायिक भवन यहां पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि टांगरी नदी का पानी यहां पर मार करता है जिसके चलते सैक्टर में पानी आ जाता है, जोकि काफी परेशानी है। यदि टांगरी नदी पर बांध बन जाए तो पानी की मार नहीं होगी।

सेक्टर-32 में समस्याओं के अंबार से डीसी को करवाया अवगत

इसी प्रकार सैक्टर 32 से आए पदाधिकारी ने भी उपायुक्त को बताया कि उनका सैक्टर गांव से लगता है, यहां पर साईन बोर्ड की व्यवस्था हो जाए, इसके साथ-साथ यहां पर जीटी रोड तक कोई सैक्टर तक आने के लिए कोई रास्ता नहीं है।

पानी निकासी के साथ-साथ सीवरेज की समस्या बारे भी उन्होने बताया। उन्होंने इसके अलावा यहां पर जो आशियाना योजना के तहत जो खाली फलैट हैं, उनमें असमाजिक तत्वों द्वारा नशा करने व अन्य गतिविधियां करने बारे अपनी समस्या रखी। उन्होने यहां पर चोरियां की घटनाओं को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने बारे भी कहा।

उपायुक्त ने सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनका प्रयास रहेगा कि उन द्वारा जो समस्याएं रखी गई हैं, उनमें से जो मुख्य हैं, उन पर तीव्रता से कार्य करवाया जाए और जो अन्य समस्याएं है, उन भी सभी के बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा।

सैक्टरों के साथ-साथ शहर को विकसित करने के दृष्टिगत उनके सुझाव एवं विजन को भी उपायुक्त ने जाना। बैठक में एसीयूटी रवि मीणा, नगराधीश पूजा कुमारी, कार्यकारी अभियंता नगर निगम एल.सी. चौहान, एसोसिएशन से संदीप सचदेवा, अरविंद अग्रवाल, विनोद बंसल, हिमांशु कालड़ा, कमल सिंगला, डीएम पांडे, प्रदीप शर्मा, कमल तिवारी, अश्वनी वालिया के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Naraingarh News : नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने सुनी लोगों की समस्याएं