Ambala News : HSGPC Election को लेकर डीसी पार्थ गुप्ता अधिकारियों की बुलाई बैठक

0
68
Ambala News : HSGPC Election को लेकर डीसी पार्थ गुप्ता अधिकारियों की बुलाई बैठक
बैठक को संबोधित करते डीसी।

Ambala News | HSGPC Election | अंबाला। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने इन चुनावों को लेकर सम्बधिंत अधिकारियों को जरूरी दिशा-निदेर्शों दिए।

उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक पात्र व्यक्ति अपनी वोट बनवा सकता हैं। उन्होंने उपमंडल के चारों सबडिवीजन में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के चुनाव को लेकर किए जा रहें कार्यो के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि इन चुनावों को सही प्रकार से एवं शान्तिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना कार्य तत्परता एवं सजगता के साथ करें।

प्रदेश भर में बने सभी 40 वार्डों के प्रथम आम चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है – उपायुक्त पार्थ गुप्ता

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव, न्यायमूर्ति एचएस भल्ला द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रदेश भर में बने सभी 40 वार्डों के प्रथम आम चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे।

नामांकन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना का प्रकाशन बुधवार, 18 दिसंबर 2024 को कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जाने का कार्य शुरू हो चुका है जोकि 28 दिसंबर 2024 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और छटंनी की जाएगी।

वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 1 जनवरी को किया जाएगा

इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में संशोधन के लिए डीसी को आवेदन दायर करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 की है। डीसी द्वारा संशोधन आवेदन पर निर्णय 01 जनवरी 2025 को लिया जाएगा। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 01 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

कोई भी उम्मीदवार 02 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं और फिर उसी दिन चुनाव चिह्न दोपहर 03 बजे के बाद आवंटित किए जाएंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे।

मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जाएगी। डीसी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को नामांकन की अंतिम तिथि से पहले निर्वाचन अधिकारी के पास पांच हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ब्रह्मजीत सिंह, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, नगराधीश पूजा कुमारी, सीईओ जिला परिषद् गगनदीप सिंह, मार्किट कमेटी सचिव राजेश, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक्सीक्यूटीव मैम्बर तरविन्द्र पाल सिंह व हरपाल सिंह काम्बोज, मनप्रीत सिंह के साथ-साथ अन्य सम्बधिंत मौजूद रहें।

Ambala News : नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों को लेकर संबंधित अधिकारी चुनाव संबंधित तैयारियां रखें : डीसी