Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अम्बाला-नारायणगढ़ मार्ग पर छज्जुमाजरा के नजदीक लगाए गये नाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नारायणगढ शाश्वत सांगवान, डीएसपी मुकेश कुमार मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान नाके से सम्बन्धित गतिविधियों के बारे में सम्बन्धित नाका इंचार्ज से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि वाहनों की चैकिंग के दौरान जो भी गतिविधि की जा रही है, उसकी वीडियोग्राफी होनी सुनिश्चित होनी चाहिए।
इसके साथ-साथ चैकिंग से सम्बन्धित जो रिपोर्ट है वह भी रजिस्टर में इंद्राज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। इसी कड़ी में जिला स्तर के साथ-साथ इंटर स्टेट भी नाके लगाए गये हैं।
उन्होने कहा कि नाकों पर जिन भी पुलिस कर्मियों व अन्य की डयूटी है, वह रोस्टर के हिसाब से अपनी डयूटी करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि चैकिंग के दौरान सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने यह भी कहा कि अवैध गतिविधियों के तहत जैसे अवैध शराब, जरूरत से ज्यादा कैश व अन्य गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करना है।
उन्होने चैकिंग के दौरान यहां पर अन्य जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उसकी भी सम्बन्धित से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए हम सबकी सामुहिक जिम्मेवारी है।
यह भी पढ़ें : Ambala News : Rotary Club Ambala इंडस्ट्रियल एरिया ने लगाया भंडारा
यह भी पढ़ें : Ambala News : केवाईसी एप से मिलती है उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी : डीसी
यह भी पढ़ें : Ambala News : चौड़मस्तपुर सब डिवीजन में कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित
यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित