(Ambala News) अंबाला। अंबाला छावनी के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीसी अजय सिंह तोमर ने 319 छात्रों को शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के लिए सम्मानित किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ देशराज बाजवा ने मुख्य अतिथि के कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया। प्रिंसिपल डॉ देसराज बाजवा ने कॉलेज की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। डीसी अजय सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अम्बाला छावनी हरियाणा का टॉप कालेज है।
सरकार ने हाल ही में कॉलेज को संस्कृति मॉडल कॉलेज का दर्जा दिया है। यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर कॉलेज व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर कालेज प्रिंसीपल डा. देशराज बाजवा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए कालेज की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने डीसी को बताया कि कालेज के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे आकर कालेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कॉलेज की तरफ से डीसी व अन्य।अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल डॉ अजय चौहान, साहा राजकीय महाविद्यालय की प्रिंसीपल रेनू ऋषि, शहजादपुर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उमेश भारती,कार्यक्रम की संयोजक डॉ शगुन आहूजा सहित कॉलेज का पूरा टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
Charkhi Dadri News : विश्व हिंदू परिषद कैंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि