Ambala News | अंबाला। उपायुक्त डॉ. शालीन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध, एससी-एसटी एक्ट व एक्वीटल केसों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की। उपायुक्त ने बैठक के दौरान चिन्हित अपराध के विषय के तहत जिला न्यायवादी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों से एजेन्डे में रखे केसों के तहत बिन्दूवार जानकारी हासिल की। उन्होंने सम्बधिंत केसों की समीक्षा करते हुए उसकी प्रगति जानी और बेहतर समन्वय के साथ इन केसों के निपटान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि एजेंडे के तहत पोक्सो एक्ट के एक मामले में केस की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उपायुक्त ने चिन्हित अपराध के तहत रखे केसों की भी समीक्षा करते हुए एसीपी सृष्टि गुप्ता को कहा कि बीते कल नारायणगढ उपमंडल के गांव रतौर में एक परिवार के सदस्यों की हत्या के मामले के केस को चिन्हित अपराध में शामिल करते हुए न्यायालय में चालान भी समय अवधि में पेश करें ताकि आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके।
बैठक के क्रम में उन्होंने एससी-एसटी केसों के बारे में भी जानकारी लेते हुए कितने केस न्यायालय प्रक्रिया के दौरान विचाराधीन और कौनसी स्टेज पर हैं, इस बारे जाना। जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ ने एंजैडे में रखे केसों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सभी केसों में कानूनी प्रक्रिया जारी है, बेहतर समन्वय के साथ इन केसों में तेजी लाते हुए इनका निपटान किया जाएगा।
उन्होंने एजेंडे में रखे केसों के तहत सम्बन्धित व्यक्ति की गवाही व एग्जामिन का कार्य हो रहा है उसकी भी जानकारी ली और इन केसों के निपटान बारे भी निर्देश दिए। बैठक में जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ, एएसपी सृष्टि गुप्ता, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में शिक्षा सप्ताह का भव्य शुभारंभ
यह भी पढ़ें : Ambala News : हरमिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड
यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय मजदूर संघ दिवस मनाया, कई मुद्दों पर हुई चर्चा