Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, 3 का मौके पर किया निपटान

0
99
Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, 3 का मौके पर किया निपटान
डीसी लोगों की शिकायतें सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला । उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिस विभाग से सम्बन्धित किसी योजना के लिए भी यदि कोई पात्र व्यक्ति है, सम्बन्धित विभाग उसे उस योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ समाधान शिविर में जो भी शिकायत प्राप्त हो रही है, उसका सम्बन्धित विभाग बेहतर समन्वय बनाकर समाधान करवाना सुनिश्चित करवाएं।

उपायुक्त बुधवार को जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त ने आए प्रार्थियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका समाधान करने की दिशा में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

शिविर की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें अधिकारी – डीसी

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि समाधान शिविर में जो शिकायतें प्राप्त होती है उसका तो प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है साथ ही उनके कार्यालय में भी कोई भी शिकायत प्राप्त होती है उसका भी वे प्राथमिकता से समाधान करवाएं।

उन्होंने समाधान शिविर में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि उनके विभाग से सम्बन्धित जो परियोजनाएं एवं योजनाओं का लाभ देने में जो प्रगति रिपोर्ट है वह भी साथ लेकर आएं। समाधान शिविर में 7 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया।

कैंप में समस्याओं का समाधान करवा खुश नजर आए प्रार्थी

निपटान होने वाली शिकायतों में बुढ़ापा पैंशन, पीला राशन कार्ड, इनकम ठीक करवाने बारे व एक पैंशन से सम्बन्धित समस्या शामिल हैं। समाधान शिविर में गांव हरड़ी से आए प्रार्थी ने विधुर पैंशन लगवाने बारे, खुड्डा कलां से आई एक महिला प्रार्थी ने जमीन बंटवारे के मामले में एडीआर सैंटर के माध्यम से कानूनी सहायता के तहत वकील उपलब्ध करवाने बारे व अन्य प्रार्थियों ने भी अपनी-अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी।

उपायुक्त ने सभी प्रार्थियों को कहा कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। समाधान शिविर में इंद्रनगर से आए रमेश शर्मा ने पैंशन न लगने संबधी अपनी समस्या रखी। उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग को उक्त व्यक्ति की पैंशन चैक करने बारे कहा।

सम्बन्धित अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि रमेश शर्मा की पैंशन लग चुकी है। प्रार्थी ने पैंशन लगने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समाधान शिविर लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।

इसके अलावा रंजीतनगर से आई सतविन्द्र कौर ने इनकम ठीक करवाने बारे अपनी शिकायत रखी थी। उसके भी दस्तावेज चैक करने के बाद इनकम ठीक कर दी गई है। इनकम ठीक होते ही उसका पीले राशन कार्ड भी बन गया।

उपमंडल स्तरों पर भी लगाए जा रहे समाधान शिविर – डीसी

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर के साथ-साथ उपमंडल स्तर व नगर निगम के तहत भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं को रखकर अपनी समस्याओं का हल करवा सकता है।

इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, डीएसपी विरेन्द्र कुमार, कार्यकारी अभियंता संजीव राणा, डीआरओ तरूण सहोता, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, डीएफएससी अपार तिवारी, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग टी.आर. तनवर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ambala News : Ops Vidya Mandir Ambala ने स्केटिंग में ओवरऑल चैंपियन टीम की ट्रॉफी जीती