Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 41 शिकायतें, 29 शिकायतों का मौके पर किया निदान

0
196
Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 41 शिकायतें, 29 शिकायतों का मौके पर किया निदान
डीसी समाधान शिविर में लोगों की शिकायते सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त डॉ. शालीन ने बताया कि सरकार के दिशा-निदेर्शानुसार शुरू से ही जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों में आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में एक ही छत के नीचे सभी अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं जानकर उनका निवारण भी कर रहे हैं। उपायुक्त आज जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ एडीसी अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश विश्वजीत सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा, डीएसपी विरेन्द्र के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे। आज आयोजित शिविर में कुल 41 शिकायतें आई जिनमें से 29 शिकायतों का तत्काल निदान कर दिया गया और शेष 12 शिकायतों को संम्बंधित विभाग को सौंपकर उन्हें समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि इसके अलावा अधिकारियों को यह भी निर्देेश दिए गये हैं कि यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत लेकर उनके कार्यालय में आता है तो उस शिकायत का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद ही लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।

समाधान शिविर में जो भी शिकायत प्राप्त हो रही है उसका तीव्रता से निपटान करने बारे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाते हैं। समाधान शिविर में पहुंच रहे लोग अपनी समस्याओं का निवारण जहां सुगमता से करवा रहे हैं और इन शिविरों का आयोजन करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहडी के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया की नई टीम की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित