Ambala News | अंबाला । उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के विषय के तहत संबधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगार व अन्य संबधित मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सीएम अनाउसमेंट के तहत किस विभाग से संबधित कितनी घोषणाएं हैं, कितनी पर कार्य हुआ है, कितनी पैडिंग है तथा कौन सी प्रोसैस में है उसकी बिंदुवार विभागों से जानकारी हासिल की।
जिला में 289 घोषणाओं में से 246 घोषणाओं संबंधित कार्यों को पूरा कर लिया गया – एडीसी
अतिरिक्त उपायुक्त ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जिला में 289 घोषणाएं है जिनमें से 246 घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों को कर लिया गया है, 26 पर कार्य जारी है तथा 7 घोषणाएं पैंडिग है। उन्होंने बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की जो भी रिपोर्ट एवं वास्तविकता है उसे पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिला अम्बाला में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत सम्बन्धित विभागों द्वारा बेहतर तरीके से कार्य किया गया है जिससे जिले की रैंकिग भी प्रदेश में अच्छी है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वे जो भी घोषणाओं से सम्बन्धित कार्य हैं, उन्हें बेहतर तरीके से करते हुए समय अवधि के तहत उसे पूरा करवाएं।
डीसी ने 200 बैड के अस्पताल के बारे जानकारी ली
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर के साथ बनाए जा रहे 200 बैड के अस्पताल के कार्य की, नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में पैट स्कैन मशीन बारे, लोक निर्माण विभाग से रिंग रोड़ से सम्बन्धित कार्य बारे, मार्किटिंग विभाग द्वारा धनौरी से ठरवा रोड़, मारकण्डा नदी पर सबगा से सहोता रोड़ के कार्य बारे, नगर निगम से सम्बन्धित अधिकारियों से नौरंगराय तालाब, महावीर पार्क, तारामण्डल भवन बारे, मल्टी लेवल पार्किंग बारे, स्पोर्ट विभाग से एस्ट्रोट्रफ बारे, जिमखाना क्लब बारे, जीएम रोडवेज से जनसुआ बस स्टैण्ड के कार्य बारे तथा मुलाना स्थित बस क्यू सैल्टर बारे, पंचायती राज विभाग से सामुदायिक भवनों बारे व अन्य सम्बन्धित विभागों से उनके विभाग से सम्बन्धित जो मुख्यमंत्री की घोषणाएं है उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक, कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, कार्यकारी अभियंता जिले सिंह, कार्यकारी अभियंता सौरभ, डीआरओ विकास कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, डा. सुनील हरि, सचिव राजेश कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Ambala News : आरएएफ ने फ्लैग मार्च निकाल शहरवासियों को दिया सुरक्षा का भरोसा