Ambala News : डीसी ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए

0
237
Ambala News : डीसी ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए
Ambala News : डीसी ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सोमवार को अपने कार्यालय में नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक लेते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का कार्य हर जगह पर दुरूस्त होना चाहिए ताकि आमजन को सफाई व्यवस्था के तहत किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारियों को डोर टू डोर कुड़ा कलैक्सन, डम्पिंग प्वाईंट, नाइट स्वीपिंग मशीन, ठोस कुड़ा प्रबन्धन प्लांट के साथ-साथ अन्य बिन्दूओं बारे चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का कार्य बेहतर तरीके से होना चाहिए। उन्होंने बैठक के तहत सफाई व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की उपलब्धता बारे भी जानकारी हासिल की।

उन्होंने एसीयूटी को निर्देश दिये कि वे अम्बाला शहर में सफाई व्यवस्था के तहत नगर निगम के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लें। जहां पर भी उन्हें कहीं पर कमी नजर आती है, उस बारे उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दें, मकसद अम्बाला शहर व अम्बाला सदर क्षेत्र साफ सुथरा दिखना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जहां वह प्रात: कमर्शियल एरिया में सफाई व्यवस्था का जायजा लें वहीं दोपहर बाद अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए जानकारी हासिल करें। उपायुक्त ने नगर परिषद के तहत भी सफाई व्यवस्था का कार्य किस प्रकार किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के तहत मशीनरी के साथ-साथ अन्य क्या व्यापक प्रबन्ध हैं, उनकी समीक्षा करते हुए सफाई व्यवस्था के कार्य को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।

उन्होंने यहां पर भी सफाई व्यवस्था के कार्य की वास्तविकता जांचने के लिये एसडीएम सतिन्द्र सिवाच को निर्देश दिये कि वे भी नगर परिषद के अधिकारियों के साथ कमर्शियल व अन्य क्षेत्रों का दौरा करते हुए जहां पर सफाई व्यवस्था के कार्य में कोई कमी है, उसे दुरूस्त करने बारे निर्देश दें।

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। सम्बन्धित अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के कार्य को बेहतर तरीके से करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में एसीयूटी रवि मीणा, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, नगराधीश पूजा कुमारी, नगर परिषद के ईओ रविन्द्र कुमार, सीएसआई मुकेश कुमार, सीएसआई विनोद बैनीवाल के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना में नेशनल स्पोर्ट्स डे आयोजित