Ambala News : डीसी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी अपनाओ स्कीम के तहत मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई

0
116
Ambala News : डीसी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी अपनाओ स्कीम के तहत मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई

Ambala News | अंबाला। महिला एवं बाल विकास अंबाला द्वारा उपायुक्त अंबाला की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी अपनाओ स्कीम के तहत जिला अंबाला के उपायुक्त कार्यालय से मोबाइल वैन को उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा हरी झंडी दी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत चलाई जा रही मोबाइल वैन का मुख्य उद्देश्य जिला अंबाला में जिन गांव में लिंगानुपात काम पाया गया है उन सभी 10 काम लिंगानुपात वाले गांव में  लिंगानुपात में सुधार लाना है व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक बेटियों को शिक्षित बनाना है।

इस प्रकार मोबाइल वैन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी अपनाओ की जानकारी जन जन तक पहुंचाना व लिंगानुपात में सुधार लाना है। यह योजना बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरे देश में व्यापक रूप से लागू की गई है। जिस का उद्देश्य बेटा बेटी एक समान आदर्श पर केंद्रित है।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मिक्षा रंगा ने बताया कि विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय के तहत निरंतरता में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आज उपायुक्त ने प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

इस प्रचार वाहन में वीडियो के माध्यम से व कार्यालय के कर्मचारी द्वारा जिन 10 गांवों में लिंगानुपात कम है, वहां पर उन्हे जागरूक करते हुए यह सदेश दिया जायेगा कि आज के युग में लडका-लडकी में कोई अंतर नही है। लडकियां आज हर क्षेत्र में विजयी पताका लहराकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी  सुमनबाला, किरणबाला, डिस्ट्रिक्टमिशन कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्रकुमार, सहायक रीना, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सीमा, लेखाकार सोनिया उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बाल भवन अंबाला छावनी में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में लगाई प्रदर्शनी