Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

0
180
Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन
डीसी लोगों की शिकायतें सुनते हुए।
  • जिलास्तर व उप मंडल स्तर पर सुनी जा रही आमजन की समस्याएं

Ambala News | अंबाला। हरियाणा सरकार के निदेशार्नुसार प्रत्येक कार्य दिवस पर जिलास्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहे है। इसी कड़ी मे मंगलवार को डीसी कोर्ट रूम अंबाला शहर में समाधान शिविर लगाया गया। डीसी डॉ. शालीन ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए, वहां आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया।

डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि सामाधान शिविर मे लोग अपनी समस्या लेकर निरंतर आ रहे है, जिनपर तत्काल कार्यवाही कर तय समय मे समाधान किया जा रहा है। बता दे कि 9 जुलाई को जिला मे कुल 72 शिकायतें आई जिनमें से 53 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं जिलास्तर पर 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 10 का तत्काल समाधान किया गया और डीसी द्वारा बाकी शिकायतों को सम्बंधित विभागों को भेज कर उनका तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी का प्रसन्न होकर कर रहे धन्यवाद

गोविंद विहार, चरखी मोहल्ला निवासी उषा देवी ने बताया कि वह समाधान शिविर मे अपनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता(पेंशन) बनवाने की समस्या को लेकर आई थी। समाधान शिविर मे मैंने अपनी समस्या बारे डीसी डॉ. शालीन को बताया और उन्होने मेरी समस्या का समाधान करवा दिया।

इस पर मैं डीसी साहब और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करती है। अंबाला शहर, मोति नगर निवासी फुलेसरा देवी अपने परिवार पहचान पत्र मे आय संबंधी समस्या को लेकर पहुंची थी। डीसी डॉ. शालीन ने उनकी समस्या को सुना और समाधान शिविर मे बैठे क्रीड विभाग के अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। कुछ ही मिनटों मे समाधान हो गया। इस पर फुलेसरा देवी ने जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।

अंबाला शहर से दुर्गा नगर निवासी लज्जा सिंह ने बताया कि वह अपनी प्रॉपटी टेक्स संबंधी समस्या को लेकर समाधान शिविर मे पहुंचा था, यहा डीसी साहब ने मेरी समस्या को बड़े ध्यान से सुना और तत्काल ही संबंधित विभाग के कर्मचारियों से मेरी समस्या का समाधान करवा दिया। इस पर मैं माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समाधान शिविर जैसी एक अच्छी पहल की शुरूआत की, जो आमजन के लिए लाभकारी साबित हो रही है।

इस मौके पर एडीसी अपराजिता, सीईओ जिला परिषद नवीन अहुजा, एसडीएम दर्शन कुमार, सीटीएम विश्वजीत सिंह,, सयुक्त आयुक्त नगर निगम पुनित, डीएसपी रमेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन