Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

0
171
Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

Ambala News | अम्बाला| हरियाणा सरकार की नई पहल समाधान शिविर आमजन की समस्याओ को अविलम्ब हल करने मे अहम भूमिका निभा रहा है। जिलास्तर पर डीसी डॉ. शालीन व उप मण्डल स्तर पर एसडीएम द्वारा लोगो की समस्याओ को सुना जाता है। इसी कड़ी मे सोमवार को डीसी कोर्ट रूम मे समाधान शिविर लगाया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीसी डॉ. शालीन ने लोगों की समस्याओं को सुना और ज्यादातर लोगों की समस्याओं का तत्काल निवारण किया।

उन्होंने समाधान शिविर मे बैठे विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश भी दिए। सोमवार को जिले मे कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 49 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। शेष 17 शिकायतो को सम्बंधित विभागो को भेजकर जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।

प्रसन्न होकर जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का किया धन्यवाद

गोविन्द विहार निवासी ईश्वर धीमान ने बताया कि वह अपनी माता कांता देवी की वृद्धावस्था पेंशन बनवाने की समस्या को लेकर समाधान शिविर मे आया था। डीसी साहब ने अच्छे से मेरी समस्या को सुना और संबंधित विभाग को मेरे दस्तावेजो की जांच (डेटा वेरिफाई) करने के निर्देश दिए।

पेंशन के लिए मेरी माता का नाम वेरीफाई हो गया और पेंशन लग गई। समस्या का तुरन्त समाधान करने के लिए मे जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का धन्यवाद करता हूं। वार्ड न0 18, अंबाला शहर निवासी प्रकाश सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र मे अधिक आय होने की समस्या को लेकर समाधान शिविर मे आया था। उपायुक्त महोदय के समक्ष अपनी समस्या को रखा और उन्होने तत्काल मेरी समस्या को हल करने के निर्देश दिए और समाधान हो गया। इस तरह के लोक हित शिविर लगवाने के लिए मैं नायब सरकार का धन्यवाद करता हूं।

अंबाला शहर, धन्नौरा निवासी रिखीराम ने बताया कि वह प्रॉपर्टी आईडी की समस्या को लेकर समाधान शिविर में आया था। समाधान शिविर उन्होंने अपनी समस्या को डीसी के सामने रखा और उन्होंने बिना विलम्ब किए मेरी समस्या का समाधान करवा दिया। इस पर मैं डीसी साहब व हरियाणा सरकार का बहुत-बहुत शुक्र-गुजार हूं।

इस मौक पर एडीसी अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, सीटीएम विश्वजीत, डीएसपी रजत गूलिया के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं