Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओं का किया जा रहा समाधान- डीसी डॉ. शालीन

0
83
Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओं का किया जा रहा समाधान- डीसी डॉ. शालीन
डीसी लोगों की शिकायतें सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि हरियाणा सरकार के निदेशार्नुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर जिलास्तर व उपमंडल स्तर पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

समाधान शिविर मे लोग अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे लगाएं जिनमे से ज्यादातर समस्याएं पीपीपी आईडी, प्रॉपटी आईडी व समाजिक सुरक्षा पेंशन आदि को लेकर आ रही है। बता दें कि मंगलवार को डीसी कोर्ट रूम अंबाला में डीसी डॉ. शालीन की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाया गया। डीसी ने समाधान शिविर मे आएं लोगों की समस्याओं को ध्यान को सुना और ज्यादातर लोगों की समस्याओं को मौक पर ही समाधान करवाया।

73 शिकायतों में से 52 का मौके पर किया निपटान

डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि 02 जुलाई को जिला अम्बाला में जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 52 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया और शेष शिकायतों को जल्द निपटान हेतू सम्बधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

समाधान होने पर मुख्यमंत्री महोदय का किया शुक्रिया

समाधान शिविर में आए मोती नगर निवासी रविन्द्र सिंह तथा उनकी धर्मपत्नि कैलाश कौर ने बताया कि उन्हें समाधान शिविर के बारे अपने पड़ोसी से जानकारी मिली तथा वे अपनी वृद्धवस्था पेंशन लगवाने को लेकर समाधान शिविर में आए थे। यहां डीसी साहब ने हमारी समस्या को ध्यान से सुना व उसी समय सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारी से हम दोनों की वृद्धवस्था पेंशन लगवाने के निर्देश देकर हमारी समस्या का समाधान करवाया।

उन्होंने समाधान शिविर जैसी पहल करने के लिए मुख्यमंत्री महोदय का शुिक्रया अदा करते हुए बार बार धन्यवाद किया। गांव नन्यौला से आए सुखबीर सिंह ने समाधान शिविर में राशन कार्ड से सम्बधिंत अपनी समस्या को रखा। उनकी समस्या का शिविर में समाधान होने पर उन्होंने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एएसपी श्रृष्टि गुप्ता, एसडीएम दर्शन कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीएसपी रमेश कुमार, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहडी के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में 16 में से 10 समस्याओं का समाधान किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त डॉ. शालीन ने की बैठक

यह भी पढ़ें :  Ambala News : एसडीएम यश जालुका ने नगर पालिका के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने ली जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रचार अभियान के दौरान ग्रामवासियों को दी गई सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने अपने नए साल की शुरूआत की पौधरोपण से की

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 11 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi जी ने बहुत ही खतरनाक भाषण दिया है: Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने फिटनेस के गुर दिए

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुर संगीत कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा