Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने नगर परिषद व नगरपालिका चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

0
144
Ambala News : डीसी डा. शालीन ने नगर परिषद व नगरपालिका चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक
डीसी अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। डीसी डा. शालीन ने बराडा व अंबाला सदर नगरपालिका/नगर परिषद(एमसी) के आम चुनाव को लेकर सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार मे समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बराड़ा व अंबाला सदर क्षेत्र के नगरपालिका/नगर परिषद आम चुनाव की वार्ड बंदी बारे विस्तार से जानकारी हासिल की और उन्होने एमसी चुनाव कार्य मे तेजी लाने व सभी तैयारियो को जल्द से जल्द पुर्ण करने के निर्देश दिए।

डीसी डा.शालीन ने कहा कि जिले मे बराडा व अं्रबाला सदर मे नगरपालिका/नगर परिषद के चुनाव आयोजित करवाए जाने है और इसी को लेकर सभी अधिकारी कार्यो मे तेजी लाते हुए बेहतर समन्वय के साथ कार्य को पुरा करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने सम्बंधित अधिकारियों को नगरपालिका आम चुनाव के कार्यो को तत्परता एवं सतर्कता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नगरपालिका/नगर परिषद चुनाव से सम्बंधित जो भी कार्य लम्बित है उनका जल्द से जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित करें और अपने क्षेत्र की वार्ड बंदी रिपोर्ट को जल्द पुरा कर उन्हें सम्बन्धित उच्च अधिकारियों भिजावाना भी सुनिश्चत करे।

इस दौरान उन्होंने चुनाव से संबंधी कोई समस्या तो नही आ रही है इसकी भी जानकारी ली और साथ ही यह भी निर्देश दिए कि नगरपालिका/नगर परिषद आम चुनाव के महत्वपूर्ण कार्य को बड़े ही गम्भीरता से लें और चुनाव आयोग की हिदायतोनुसार अपने अपने कार्य को तय समय मे पुरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या न आए और बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक चुनाव आयेजित किया जा सकें। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार संदीप, डी.सी. कार्यालय से एलएफए रजनी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुहाड, सचिव बराड़ा राजेश कुमार, भंवर सिंह, राहुल के साथ- साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अंबाला हॉस्पिटल में 60किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में विलक्षण विज्ञान सप्ताह आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज की बीए छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने परीक्षा में किया उत्तम प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25, 26 अगस्त को लगेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला इंजीनियरिंग कालेज में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में नेशनल मैंगो डे सेलिब्रेट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण