Ambala News : मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त डॉ. शालीन ने की बैठक

0
122
Ambala News : मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त डॉ. शालीन ने की बैठक
डीसी अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. शालीन ने मंगलवार को पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हाउस टू हाउस सर्वे व बूथ रेजनलाइजेशन को लेकर जिलें के बूथ सुपरवाइजरो के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेशार्नुसार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहुलियत को लेकर जिले में बीएलओज द्वारा मतदाताओं की नये वोट बनाने व मतदाता सूची मे आई त्रुटि को ठीक करने व एएसडी (ंएबसेंट/ सिफटिंग/ डेथ) वोटर को मतदाता सूचि से हटाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ लोकसभा चुनाव की तरह पूरी कर्मठता व तत्तपरता से कार्य कर आगामी विधानसभा चुनाव मे भी अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ भौतिक रूप से हाउस टू हाउस जाकर सर्वे करें। उन्होंने बूथ सुपरवाईजर को निर्देश दिए कि सभी बीएलओज घर-घर जाकर सर्वे करवाना सुनिश्चत करें।

बीएलओज पूरी जिम्मेदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन करे – उपायुक्त

उन्होंने कहा सभी बीएलओज पूरी जिम्मेदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन करे और घर-घर जाकर चुनाव आयोग के दिशा-निदेशार्नुसार वैरिफिकेशन के कार्य को करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचि अनुसार एएसडी (एबसेंट, सिफिटंग व डेथ) केस को चैक करें और साथ के साथ फॉर्म द्वारा डाटा अपडेट करे। उन्होने कहा कि मतदाताओ की सविधा के लिए अगर किसी बूथ पर वोटर संख्या, निर्धारित कि गई वोटर संख्या से अधिक हो तो बूथ रेजनलाईजेशन के तहत उसे कम करवाना सुनिश्चित करें ताकि वोटर को मतदान के दौरान प्रतिक्षा करने जैसी कोई समस्या न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने कहा कि सभी बूथ सुपरवाईजर यह सुनिश्चत कर लें कि बीएलओज द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी हैं उन्हें मतदाता सूची में जोड़े। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से मृतक व स्थान छोड़कर जा चुके मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटवाने का कार्य करें और साथ ही मतदाता के नाम, जन्म तिथि, पता व अन्य कोई भी त्रुटि अगर है तो उसे ठीक भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की यह कार्य समयबद्ध अवधि में करवायें।

उन्होनें निर्देश दिए कि बीएलओ अपने कार्य मे किसी भी तरह की कौताही ना बरते, इसे गम्भीरता से ले और पूरी सतर्कता के साथ सर्वे व रेजनलाइजेशन का कार्य करे। इस मौके पर एसडीएम यश जालुका, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम अश्विन मलिक, सीटीएम विश्वजीत सिंह, चुनााव तहसीलदार संदीप के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : एसडीएम यश जालुका ने नगर पालिका के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने ली जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रचार अभियान के दौरान ग्रामवासियों को दी गई सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने अपने नए साल की शुरूआत की पौधरोपण से की

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 11 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi जी ने बहुत ही खतरनाक भाषण दिया है: Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने फिटनेस के गुर दिए

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुर संगीत कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा