Ambala News | अंबाला। उपायुक्त डा. पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को एचएसआईडीसी स्थित कंधारी बैबरीज प्राईवेट लिमिटड का अवलोकन करते हुए कोकाकोला से सम्बन्धित जो उत्पाद यहां तैयार किए जाते है उसका जायजा लिया।
इस मौके पर उनके साथ एसीयूटी रवि मीणा (आईएएस), जसकमल सिंह भोगाल, प्लांट के फाईनैंस प्रबंधक गुरजीत सिंह, एमएसएमई सैंटर अम्बाला के सहायक निदेशक रीतू सिंगला मौजूद रहे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने प्लांट का निरीक्षण करते हुए कंधारी बैबरीज कब से यहां पर कार्यरत है और यहां पर कोकाकोला के सहयोग से जो उत्पाद तैयार किए जाते है जानकारी हासिल की।
उन्होंने प्लांट में स्थापित मशीनों के माध्यम से कोकाकोला (कैन व पैट बोटल) जो तैयार किए जा रहे थे उसका भी अवलोकन किया। इस मौके फाईनैंस मैनेजर गुरजीत सिंह ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि यह प्लांट वर्ष 2011 से यहां पर कार्यरत है और कंधारी बैबरीज प्राईवेट लिमिटड के 8 प्लांट हैं।
जिनमें कंधारी, सांबा, कंधारी नबीपुर (सरहंद पंजाब), बद्दी, जम्मु कश्मीर कठुआ व साहा में स्थित प्लांट शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि साहा में स्थित इस प्लांट में कोकाकोला के कैन तैयार किए जाते हैं। जैसे फैंटा, स्पराईड, लिमका व अन्य शामिल हैं। उन्होने यह भी बताया कि कोकाकोला कंपनी के माध्यम से कंस्ट्रेट बनाकर यहां भेजा जाता है।
जिसके उपरांत यहां पर कोकाकोला से सम्बन्धित उत्पाद तैयार किए जाते हैं। कोकाकोला से सम्बन्धित जो उत्पाद यहां तैयार होते है वह कंधारी वैबरीज के माध्यम से पूरी हरियाणा में भेजे जाते हैं जैसी भी डिमांड रहती है।
उपायुक्त ने यहां पर कंधारी वैबरीज द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना की। इस मौके पर प्लांट के अन्य पदाधिकारी व अन्य स्टाफगण भी मौजूद रहा।
Ambala News : रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिल रही समय पर पेंशन, डीसी को सौंपेगे ज्ञापन
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…
अदालत ने दोषी पर लगाया डेढ़ लाख रुपए जुर्माना Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: विधवा…
मोबाइल रिपेयर का काम करता था युवक Karnal Accident News (आज समाज) करनाल: जिले के…