Ambala News : डीसी ने टीबी मुक्त अभियान, अनिमिया व एचआईवी विषय पर अधिकारियों की बुलाई बैठक

0
246
Ambala News : डीसी ने टीबी मुक्त अभियान, अनिमिया व एचआईवी विषय पर अधिकारियों की बुलाई बैठक
डीसी बैठक को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त डा. शालीन ने आज अपने कार्यालय में टी.बी. मुक्त अभियान, अनिमिया व एचआईवी एड्स विषय पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए इन विषयों के तहत जो कार्य किये जा रहे हैं, उनकी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने टी.बी. मुक्त अभियान में रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया गया प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

सिविल सर्जन डा. राकेश सहल ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं से समाज बनता है और महिलाओं से देश बनता है, उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के माध्यम से उनके हित के लिये कार्य किये जा रहे हैं। डिप्टी सिविल सर्जन टी.बी. कंट्रोल डा0 सीमा ने उपायुक्त को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की विंग द्वारा टी.बी. मुक्त के लिये निरंतरता में कार्य किये जा रहे हैं।

अम्बाला जिला में जनवरी से लेकर अभी तक 1792 मरीज पंजीकृत किये गये हैं, जिनमें से 1407 का इलाज किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा निक्ष्य पोर्टल बनाया गया है, जिस पर मरीज से सम्बन्धित तमाम जानकारी अंकित होती है, उसमें इलाज की भी प्रक्रिया शामिल है। इसके साथ-साथ रोटरी क्लब इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग का बढ़-चढ़ का सहयोग कर रहा है। करीब 600 मरीजों को उन्होंने अडॉप्ट किया हुआ है और वे इन मरीजों को पोषण से सम्बन्धित किट भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

इसी प्रकार एचआईवी/एड्स विषय पर भी उपायुक्त ने समीक्षा की। सम्बन्धित ने बताया कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीज का इलाज का संभव है, वह घबराए नहीं, एटीआर सेंटर में इसका इलाज किया जाता है और जो भी इस बीमारी से ग्रस्त है, उसे 2250 पैंशन देने का काम किया जा रहा है। इसके लिये सम्बन्धित की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। एचआईवी/एड्स बारे जागरूकता बेहद आवश्यक है।

समाज का सहयोग इसमें जरूरी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नीलम कुशवाह ने अनिमिया मुक्त विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि जिला अम्बाला में 1 लाख 10 हजार लोगों को कवर किया जा रहा है। अनिमिया कैम्प लगाये जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों के टेस्ट करके उन्हें अनिमिया दूर करने बारे दवाईयां भी दी जा रही है। डी-वार्मिंग के तहत स्कूलों में बच्चों को दवाई भी दी जाती है। डायरिया की रोकथाम बारे भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य किये जाते हैं।

उपायुक्त ने आंगनवाड़ी, रेड क्रास व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे इन तीनों विषयों को तहत स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें ताकि बेहतर समन्वय बनाकर जिला अम्बाला को टी.बी. मुक्त व अनिमिया मुक्त किया जा सके। सिविल सर्जन डा. राकेश सहल ने भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां की जा रही है, उसकी विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग टी.बी. मुक्त व अनिमिया मुक्त के कार्य में निरंतरता में कार्य करके जिला को इससे मुक्त करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, डॉ. सीमा, डॉ. नीलम कुशवाह, डॉ. पल्लवी, डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. सुखवंत, डॉ. बी.बी. लाला, रोटरी अस्पताल से डॉ. आशावंत, रोटरी क्लब से नरेश भारद्वाज, रेड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : फारूका खालसा स्कूल में एलपीजी सुरक्षा जागरूकता शिविर का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : National News : उत्तर प्रदेश और राजस्थान : जल्दी में नहीं है बीजेपी आलाकमान,प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे