Ambala News : डीएवी कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने शिविर के दूसरे दिन किया कांवला में पौधरोपण

0
113
Ambala News : डीएवी कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने शिविर के दूसरे दिन किया कांवला में पौधरोपण
रैली निकाल लोगों को जागरूक करते हुए।

Ambala News | अंबाला । डीएवी कॉलेज अंबाला सिटी के एनएसएस यूनिट द्वारा गांव कांवला जंडली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों को सामाजिक जागरुकता और समाज सेवा के लिए प्रेरित करना रहा।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन, पिंकू सूद, स्कूल की प्रधानाचार्या रूपिका रंधावा, अमित छाबडा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका चौधरी, व प्रोफेसर खुशबू मल्होत्रा मौजूद रहे। सायंकालीन सत्र में डॉ तमन्ना शर्मा व डॉक्टर रोबिन सिंह, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, कर चोदमस्तपुर ने विद्यार्थियों को तंबाकू दुरुपयोग के कारणव बचाव उपायों पर जानकारी दी।

योग आसन से हुई दूसरे दिन शिविर की शुरूआत

दूसरे दिन शिविर की शुरूआत योग आसन से हुई जिसमें एनएसएस प्रोगाम आॅफिसर प्रोफेसर खुशबू मल्होत्रा ने छात्रों को विभिन्न तरह के योग आसन करवाए व योग आसन से होने वाले लाभों की जानकारी दी। तत्पश्चात कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन, उप-प्राचार्य डॉ आर. एस. परमार, एनएसएस प्रोगाम आॅफीसर्स डॉ प्रियंका चौधरी , स्कूल के शिक्षकों अमित छबड़ा, मल्लिका, नीतू व स्वयंसेवकों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में 50 पौधों को रोपित किया।

डॉ आर. एस.परमार ने बच्चों को राष्ट्र निर्माण में युविकाओं की भूमिका पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति, कर्तव्य बौद्धिता व एकाग्रता जैसे गुणों को विकसित करने पर जोर दिया। मोटिवेशनल स्पीकर शिव ने भी बच्चों को अपने जीवन में पांच गुणों- पर्यावरण संरक्षण,परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य बोध और स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना को धारण करने के लिए कहा जिससे उनका भविष्य संवार सकता है।

इसके बाद शिव ने बच्चों को अपना व्यवसाय खोलने के लिए भी विभिन्न प्रकार के उपायों से अवगत करवाया और अंत में उन्होंने बच्चों के निर्णय लेने की क्षमता को जाँचने के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया। जिसमें उन्होंने सभी बच्चों को दो टीम से विभाजित किया और संख्या बनाने की कला पर जोर दिया।

सायंकालीन सत्र में एग्रीकल्चर विभाग से एसडीओ जगमोहन सिंह व विषय विशेषज्ञ अंजली राणा बतौर अतिथि मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। जिसमें उन्होंने बच्चों को पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण व उसकी समस्याओं से अवगत करवाया और प्रणाली प्रबंधन के विभिन्न उपायों से भी छात्रों को अवगत करवाया।

मंच संचालन प्रोग्राम आॅफिसर डॉ प्रियंका चौधरी ने किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों ने एक रैली का भी आयोजन किया जो स्कूल से शुरू होकर माता रानी चौक तक पहुंची।

Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज में प्रतियोगिता का किया आयोजन