Ambala News : एमएससी गणित में छाए डीएवी महाविद्यालय के स्टूडेट्स, परिणाम रहा शानदार

0
136
Ambala local news

Ambala News : अंबाला। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नात्कोत्तर गणित के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अंबाला शहर के डीएवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार परिणाम रहा। एमएससी गणित की छात्रा ज्योति ने 85% अंक लेकर कॉलेज में प्रथम और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दसवां स्थान प्राप्त किया। निशु ने 82% अंक लेकर कॉलेज में द्वितीय व पूजा ने 81% अंक लेकर कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। तान्या ने 76%, मेघा ने 63%, अमीषा ने 63% अंक प्राप्त किए। इस दौरान प्राचार्य प्रो. राजीव महाजन ने शानदार परिणाम का श्रेय गणित विभाग के सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को दिया। उप प्राचार्य डॉ.आर.एस. परमार, गणित विभागाध्यक्ष प्रो.खुशबू मल्होत्रा, प्रो.शालू गुप्ता ,प्रो.इशिका, प्रो.अमनिंदर कौर, प्रो.शिवानी, प्रो.विमी ने विद्यार्थियों को बधाई दी।